नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर ए आर रहमान आय दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में रहते है। अब हाल ही में सिंगर ने ट्वीट कर अभिनेता आर माधवन की तारीफ की है जिसे लेकर वो सुर्खियों में है।
बता देें कि 24 अगस्त को 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई है। जिसमे आर माधवन स्टारर ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म को पुरस्कार मिला है। वहीं अब सिंगर ए आर रहमान ने ट्वीटर पर माधवन और नंबी नारायणन की एक तस्वीर साझा कर बधाई दी है।
Congrats Madhavan 🚀….I still remember the impact of your movie watching at Cannes ….have to confess now (great timing🥸)… I liked yours better than #Oppenheimer https://t.co/aGJQsK3u87
— A.R.Rahman (@arrahman) August 25, 2023
ए आर रहमान ने ट्वीट में लिखा, ‘बधाई हो माधवन। मुझे अभी भी कान्स में आपकी फिल्म देखने का प्रभाव याद है। अब कबूल करना होगा कि मुझे आपकी फिल्म ओपेनहाइमर से ज्यादा पसंद आई। आप सभी लोग ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।’
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1