Monday, July 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutस्मार्ट मीटर पर लगी रोक तीन अक्टूबर तक बढ़ी

स्मार्ट मीटर पर लगी रोक तीन अक्टूबर तक बढ़ी

- Advertisement -
  • स्मार्ट मीटर की जांच प्रक्रिया में लग रहा समय उपभोक्ता कर रहे इंतजार

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: प्रदेश सरकार के निर्देश अनुसार बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट मीटर की जांच की जा रही है। जांच प्रक्रिया की रिपोर्ट आने तक स्मार्ट मीटर लगाने पर लगी रोक को तीन अक्टूबर तक बढ़ा दिया है। ये जानकारी अधीक्षण अभिंयता अशोक कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में स्मार्ट मीटर की जांच चल रही है।

ऐसे में जब तक जांच की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक स्मार्ट मीटर नहीं लगाए जाएगे। जैसे ही जांच की रिपोर्ट आ जाएगी। उसके पश्चात शासन के निर्देशों का पालन करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। दरअसल जन्माष्टमी पर पूरे प्रदेश के साथ-साथ मेरठ में काफी घरों की अचानक से बिजली चली गई थी, जबकि अन्य घरों की आ रही थी।

जब इस संबंध में उपभोक्ताओं ने बिजली घर में पूछा तो बिजली विभाग की तरफ से जवाब दिया गया कि बिल जमा न होने के कारण बिजली कट गई होगी। उसके पश्चात् उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल की रिपोर्ट दिखाते हुए हंगामा कर दिया था। मामला इतना बढ़ गया था कि शासन तक इसकी गूंज देखने को मिली थी।

जिसके बाद शासन ने गंभीरता से इस मामले को मिला था। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी मामले की 15 दिन में जांच करने के लिए आदेश देते हुए रिपोर्ट मांगी थी। साथ ही जांच रिपोर्ट आने तक स्मार्ट मीटर पर रोक लगा दी थी। हालांकि रिपोर्ट आने तक स्मार्ट मीटर लगने पर तो रोक बरकार है, लेकिन 15 दिन के अंदर रिपोर्ट नहीं आ पायी है।

बता दें कि स्मार्ट मीटर की जांच की रिपोर्ट का इंतजार उपभोक्ता भी बेसब्री से कर रहे हैं। क्योंकि स्मार्ट मीटर लगने के बाद से बिजली के बिल में दोगुना इजाफा देखने को मिल रहा है। इसको लेकर भी उपभोक्ताओं ने ऊर्जा मंत्री से शिकायत की है। ऐसे में आने वाले समय में देखना होगा कि स्मार्ट मीटर की जांच में क्या निकलकर आता है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments