Tuesday, May 20, 2025
- Advertisement -

…तो वेस्ट यूपी को थी दहलाने की साजिश

  • पुलिस फोर्स अलर्ट, एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट ने चार जिंदा बम किए बरामद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लोकसभा चुनाव से पहले या फिर चुनाव के दौरान वेस्ट यूपी को दहलाने की तैयारी चल रही थी। एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट के इस बडेÞ खुलासे के बाद यहां पुलिस फोर्स अलर्ट मोड में आ गयी है। सूत्रों ने जानकारी दी है कि जांच एजेन्सियों ने ऐसे शातिरों का रिकार्ड खंगालना शुरू कर दिया है। जिनकी पूर्व में गतिविधियां संदिग्ध रही है। इसके अलावा जिनके नाम या कनेक्शन पूर्व में पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सियां आईएसआई से जुडेÞ रहे हैं।

एसटीएफ की बड़ी कामयाबी

लोकसभा चुनावों से पहले वेस्ट यूपी को दहलाने के मंसूबों एसटीएफ की मेरठ फील्ड यूनिट ने पानी फेर दिया। एक युवक को दबोच कर चार जिंदा टाइम बम बरामद कर लिए है। जो युवक गिरफ्तार किया है उसका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी कनेक्शन तलाश जा रहा है। इसके पीछे ठोस वजह भी है, दरअसल यह युवक कई बार नेपाल आया गया है। हालांकि उसका कहना है कि वहां रिश्तेदारी है, लेकिन इतनी सी बात पर पर जांच एजेंसी इस शातिर को क्लीनचिट नहीं दे सकती।

17 15

जानकारों का कहना है कि भारत विरोधी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान की आईएसआई पूर्व में भी नेपाल की धरती से साजिशें कर चुकी है। एसपी एसटीएफ बृजेश सिंह ने जानकारी दी कि इस टॉस्क पर काफी दिनों से काम चल रहा था। काफी मेहनत इस पर की गई थी, लेकिन कामयाबी बुधवार की देर रात को उस वक्त मिल सकी जब पड़ोसी जनपद मुजफ्फरनगर से एक युवक को दबोच कर चार टाइम बम बरामद किए हैं।

की जा रही है पूछताछ

पुलिस टीम ने आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मेरठ से बम निरोधक दस्ता भी वहां पर बुलाया गया था है। हालांकि, पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी कहने से बच रही है। सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि जो चार टाइम बम बरामद किए गए हैं वो ज बम जनपद मुजफ्फरनगर में ही बनाए जा रहे थे।

बढ़ा दी चिंता

जनपद मुजफ्फरनगर में घातक माने जाने वाले टाइम बमों के बनाए जाने की बात सामने आने के बाद केवल एसटीएफ ही नहीं सुरक्षा इंतजामों से जुड़ी दूसरी सरकारी एजेन्सियों को भी चिंता में डाल दिया है। इसकी तहत तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।

16 14

दअरसल, सुरक्षा एजेन्सियों व अफसरों की बड़ी चिंता प्रस्तावित लोकसभा चुनाव को लेकर है, जिसका ऐलान कभी भी संभव है। इसके अलावा यह भी जानकारी मिली है कि इस मामले के सामने आने के बाद सेंट्रल की इन्वेस्टिगेंशन एजेन्सियां भी अब अलर्ट हो गयी हैं। माना जा रहा है कि वो एजेन्सियां भी पूछताछ के लिए कभी भी मेरठ आ सकती हैं।

खालापार में दी थी दबिश

एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने शुक्रवार सुबह मुजफ्फरनगर के खालापार इलाके से एक आरोपी जावेद को गिरफ्तार किया है, उसके पास से चार टाइम बोतल बम (आईईडी) बरामद किए गए हैं। एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है, इन बम का इस्तेमाल किसी सुनियोजित षड्यंत्र में किया जाना था।

आॅन डिमांड बनाए थे बम

जावेद ने पूछताछ में कबूल किया है कि यह बम खालापार इलाके में ही रहने वाली एक महिला ने आॅर्डर देकर बनवाए थे। टीम महिला की तलाश में जुटी है। एसटीएफ के एसपी बृजेश सिंह ने बताया कि इससे पहले भी यह टाइम बम बना चुका था। आरोपी की ननिहाल नेपाल में है, उसका वहां भी आना-जाना रहा है। इससे पहले जावेद रेडियो बनाने का भी काम करता था।

यूट्यूब से ली ट्रेनिंग

जावेद के दादा का पटाखे बनाने का काम था। उसने दादा से बम बनाना सीखा। इसके बाद यूट्यूब आदि के माध्यम से उसने आईईडी बम बनाना सीख लिया। आरोपी से पूछताछ में कई और जानकारियां मिल सकती हैं। इसके अलावा उसके साथ इस काम में कौन-कौन मददगार थे, इसका खुलासा बाहर आना अभी बाकी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img