Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

एसओजी की टीम स्क्रैप व्यापारी को कार में डालकर ले गई

  • परिजनों ने 112 नंबर पर अपहरण की दी सूचना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जाकिर कालोनी से सरेशाम एक स्क्रैप व्यापारी को कार में सवार हथियारबंद कुछ युवकों ने घर से बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। अपहरण होते देख परिजनों ने पुलिस को सूचना दे दी। अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। टीपी नगर पुलिस ने सूचना के बाद घेराबंदी कर कार सवार युवकों को पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ के बाद पता चला कि कार में बदमाश नहीं बल्कि बागपत एसओजी चोरी के मामले में स्क्रैप व्यापारी को उठाकर लेकर आई है।

लोहियानगर क्षेत्र जाकिर कालोनी निवासी अरबाज पुत्र उम्मेद अली स्क्रैप का व्यापार करता है। शुक्रवार शाम करीब सवा छह बजे सफेद कलर की कार में कुछ युवक आये और कुणाल नाम के युवक से अरबाज को फोन कर घर से बाहर बुलाया। जैसे ही अरबाज घर के बाहर आया तो हथियारबंद युवकों ने उसे जबरन उठाकर कार में डाल लिया और फरार हो गये। अरबाज को कार में डालकर ले जाते देख उसके रिश्तेदार शहनवाज ने देख लिया।

21 16

उसने अरबाज को फोन कर मौके पर बुला लिया। इसी बीच अरबाज के भाई ने 112 नंबर पर पुलिस को अपहरण की सूचना दे दी। कार सवार युवक अरबाज का लेकर टीपी नगर की ओर निकल गये। इस बीच अपहरण की सूचना फ्लैश होते ही शहर की पुलिस हरकत में आ गई। वहीं टीपी नगर पुलिस भी कार सवार युवकों की तलाश में जुट गई। टीपी नगर पुलिस ने यूपी 20 बीएम-8532 नंबर की कार को मलियाना पुल के पास पकड़ लिया।

पुलिस कार सवारों को थाने ले आई, बाद में पता चला कि कार में सवार कोई नहीं बल्कि बागपत की एसओजी अरबाज को पकड़कर बागपत ले जा रही थी। जिस कुणाल के जरिये एसओजी बागपत ने अरबाज को फोन कर घर से बुलाया था। वह भी स्क्रैप खरीदता है। उसने चोरी का स्क्रैप खरीदा था। कुणाल को हिरासत में लेकर एसओजी की टीम अरबाज के घर पहुंची थी। दोनों तांबे के तार चोरी के मामले में वांछित चल रहे थे। बागपत पुलिस के दारोगा और दो सिपाहियों ने लोहियानगर थाने में आमद कराई थी।

बेखौफ बदमाशों ने बंद मकान खंगाला

मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र बसंतकुं ज कालोनी में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक बंद मकान को खंगाल डाला। बदमाश घर के अंदर रखे लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार कैश लेकर फरार हो गये। घटना से पहले परिवार किसी काम से बाहर गया था। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी की। परतापुर थाना क्षेत्र बसंतकुंज कालोनी निवासी अमित कौशिक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं।

वह शुक्रवार किसी काम से परिवार सहित शहर में गये थे। घर पर ताला लगा था। इस बीच बदमाशों ने घर पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुस गये। बदमाशों ने अंदर रखी सेफ अलमारी से लाखों कीमत के सोने चांदी के जेवरात और 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। घटना के दौरान बदमाश कुछ सामान भी भरकर ले गये। जब अमित परिवार सहित घर लौटे तो ताला टूटे देखा। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था।

20 20

यह देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार से जानकारी की हासिल की। अमित ने बताया कि उनकी सेफ में करीब आठ से नौ लाख कीमत के सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। बदमाश सारे जेवरात और 50 हजार रुपये भी चोरी करके ले गये। पुलिस ने घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img