Sunday, October 6, 2024
- Advertisement -

सिपाहियों पर जेवर चोरी का आरोप

  • शिक्षिका के कमरे का ताला तोड़ा, कप्तान आॅफिस पर फूट-फू टकर रोई
  • तीनों सिपाहियों ने झूठे मुकदमे में फंसाने की दी धमकी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: जिले में रोज खाकी की गुंडई के कारनामे सामने आ रहे हैं। खाकी की गुंडई रुकने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस की ज्यादती और उत्पीड़न से त्रस्त जनता का पुलिस विभाग से विश्वास उठ गया है। टीपी नगर क्षेत्र में शिक्षिका के कमरे से तीन लाख के जेवरात चोरी हो गए। मकान

मालिक तीन सिपाही भाईयों पर चोरी का आरोप लगा तो उन्होंने शिक्षिका के कमरे का ताला तोड़कर सामान फेंक दिया। पुलिस आॅफिस पर न्याय की गुहार लगाने पहुंची शिक्षिका फूट फूट कर रोई। चोरी के इस प्रकरण में खाकी की गुंडई सामने दिखाई दी। महिला की सहायता तो दूर थाना पुलिस आरोपी सिपाहियों के पक्ष में खड़ी हो गई और शिक्षिका को धमकाने लगी।

टीपी नगर थाना क्षेत्र उत्तम नगर निवासी नीतू गौतम बागपत में प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर है। शुक्रवार की सुबह वह पुलिस आॅफिस पर रोते हुए पहृुंची और तीन सिपाहियों और उनकी मां पर जेवरात चोरी का आरोप लगाया। शिक्षिका ने बताया कि वह उत्तम नगर में जगदीश गोस्वामी ठेकेदार के यहां किराये पर रहती है। जगदीश के तीन बेटे कपिल, विमल, दीपक पुलिस विभाग में सिपाही हैं।

वह 15 मई को अपनी भाभी को लेने गई थी। शाम को कमरे पर पहुंची तो वहां से ज्वैलरी से भरा पर्स गायब था। पर्स में चार कंगन, एक जोड़ी झुमके, 2 जोड़ी टॉप्स, 2 जोड़ी बाली रखी थीं। उसने मकान मालकिन से इस बारे में बात की, लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल पाया। उसने थाने में तहरीर देते हुए मकान मालकिन और उसके तीन सिपाही बेटों पर शक जताते हुए तीन जून को चोरी का मुकदमा दर्ज करवा दिया।

शिक्षिका ने बताया कि टीपी नगर पुलिस ने बड़ी मुश्किल से सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। लेकिन थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज होने के बाद भी तीनों सिपाहियों से कोई पूछताछ नहीं की। बल्कि मकान मालकिन और उसके तीन बेटे सिपाहियों ने उसे ही धमकाना शुरु कर दिया। तीनों सिपाही धमकी देते हैं कि तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। पुलिस हमारी है हम पुलिस में है। तेरी कोई सुनवाई नहीं होगी।

शुक्रवार को शिक्षिका पुलिस आॅफिस पहुंची और अपने कमरे का ताला तोड़ने आरोप मकान मालकिन व तीनों सिपाहियों पर लगाया। शिक्षिका ने बताया कि वह अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रही थी कि उसकी गैरहाजिर में सिपाहियों ने 9 नवम्बर को कमरे का ताला तोड़कर सामान इधर उधर फेंक दिया।

शिक्षिका का आरोप है कि चोरी के मुकदमे में थाना टीपी नगर प्रभारी संतशरण सिंह उसके घर पहुंचे और उसे ही धमकाने लगे। मकान पर कब्जे का आरोप लगाया। थाना प्रभारी का कहना है कि चोरी के मुकदमें एफआर लगा दी है। पुलिस उत्पीड़न और विभाग के दबाव में कार्रवाई न करने पर शिक्षिका ने आईजी स्तर पर शिकायत करने बात कही है।

क्रेडिट कार्ड से सवा दो लाख रुपये साफ

मेरठ: वेस्ट यूपी में साइबर ठग लगातार लोगों को झांसा देकर निशाना बना रहे हैं। ठगों ने केवाइसी के नाम पर दवा कंपनी के मैनेजर के खाते से सवा दो लाख रुपये साफ कर दिए। कुछ देर के लिए उनका मोबाइल फोन भी हैक कर लिया। पीड़ित ने साइबर सेल के साथ ही थाने में तहरीर दी है। वहीं लिसाड़ी गेट के समर गार्डन कालोनी निवासी आमिर ने बताया कि शुक्रवार को उनके पास एक फोन आया।

व्यक्ति ने कहा कि वह उनका रिश्तेदार बोल रहा है। कुछ रुपये तुम्हारे खाते में ट्रांसफर करने हैं। दो दिन बाद घर आकर रुपये ले जाने की बात कही। वह उसकी बातों में आ गए और लिंक पर क्लिक कर लिया, जिसके बाद उनके खाते से दो बार में साढ़े 11 हजार रुपये कट गए। मैसेज आने पर उनको पता चला तो उसी नंबर पर फोन किया, लेकिन ठग ने काल रिसीव नहीं की। इसके बाद पुलिस से शिकायत की।

सेना का जवान बनकर घूम रहा युवक दबोचा

मेरठ: रविवार से होने जा रही अग्निवीर की भर्ती में घपला करने की फिराक में घूम रहे एक युवक को सेना ने गिरफ्तार किया है। युवक के पास से सेना का फर्जी आईडी कार्ड और वर्दी बरामद हुई है। आरोपी कई लोगों से रकम वसूली कर चुका है। सेना की इंटेलीजेंस और लालकुर्ती पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। 13 नवंबर से सेना की अग्निवीर भर्ती है। सेना के भर्ती सेंटर में युद्धस्तर पर तैयारी चल रही है।

सेना में युवकों को भर्ती कराने का झांसा देकर मोदीनगर का युवक सेना का जवान बनकर वसूली कर रहा था। युवक ने सेना का फर्जी आइडी कार्ड भी तैयार कर लिया था। सेना की वर्दी, आइडी कार्ड बरामद कर लिया है। सेना की इंटेलीजेंस आरोपी से पूछताछ कर रही है। कहीं युवक सेना की गोपनीय सूचना तो नहीं जुटा रहा है। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि युवक से पूछताछ कर अन्य जानकारी जुटाई जा रही थी।

सलीम ने दी नायरा के पंपों को चिप

मेरठ: नायरा कंपनी के पंपों पर घटतौली और पेट्रोल में मिलावट करने के लिए मदरबोर्ड के अलावा भी इलेक्ट्रॉनिक चिप का उपयोग किया जा रहा था। यह चिप मुजफ्फरनगर के खालापार निवासी सलीम ने लगाई थी। पुलिस अब सलीम को भी ब्रह्मपुरी के मुकदमे में आरोपी बनाने जा रही है।

साथ ही सोतीगंज के कबाड़ी हाजी और साल्वेंट बेचने वाले डीलरों को भी मुकदमों में आरोपी बनाकर धरपकड़ की जाएगी। सलीम ने ही माधवपुरम स्थित अवनीश के पेट्रोल पंप में मदरबोर्ड के अंदर चिप लगाई थी। चिप के लगने के बाद मशीनों में अन्य मदरबोर्ड लगाने की भी जरूरत नहीं है। इसलिए अवनीश गोयल को रिमांड पर लिया जा रहा है। ताकि पता लगाया जा सके कि शहर के अन्य पेट्रोल पंप में भी मदरबोर्ड के अंदर कोई चिप तो नहीं लगी है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: खाली प्लाट में बच्चें का शव मिला, सनसनी

जनवाणी संवाददाता | स्योहारा: नगर पंचायत सहसपुर में मौहल्ला चौधरियान...

Bijnor News: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत

जनवाणी संवाददाता | नगीना: ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आकर...

Shraddha Kapoor: श्रद्धा कपूर ने किया लहंगे में रैंप वॉक, फैंस ने कहा चलने में हो रही परेशानी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img