- रजिस्टर पूरे न मिलने पर एसपी ने जताई नाराजगी, पूरे करने के दिए निर्देश
जनवाणी संवाददाता |
बागपत: गुरूवार को अपराह्न करीब एक बजे एसपी अभिषेक सिंह ने कोतवाली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में मिली खामियों को लेकर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद दीवान को रजिस्टर पूरे करने के निर्देश दिए। एसपी ने सीओ को भी रजिस्टरों की नियमित जांच करने के आदेश दिए।इस दौरान ड्यूटी पर वर्दी पहनकर न आने पर एसपी ने कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी को जमकर हड़काया और मारपीट के एक मामले में पीड़ित की डाक्टरी न करारने पा हल्का इंचार्ज की भी जमकर क्लास ली।
एसपी गुरूवार को अचानक कोतवाली पहुंच गए। इससे कोतवाली में मौजूद पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। इस दौरान एसपी ने न केवल रजिस्टरों की जांच की बल्कि हवालात में बंद कैदियों से पूछताछ की और उनसे जानकारी ली कि वह किस अपराध में बंद हैं। एसपी ने कोतवाली क्षेत्र के मवीकलां व नौरोजपुर गुर्जर गांवों में गत दिनों हुए खूनीं संघर्ष के संबंध में भी जानकारी ली।
एसपी ने सीओ सिटी करे निर्देश दिए कि दोनों प्रकरणों की वह स्वयं मानिटरिंग करे और यह निश्चित करें कोईभी निर्दोष जेल न जा सके। मवीकलां संघर्ष में दोनों तरफ से 16 लोगों को नामजद कराया गया है। बताया गया है कि दोनों तरफ से उन लोगों को भी नामजद करा दिया गया, जो घटना के समय मौके पर भी मौजूद नहीं थे। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर पूरे न मिलने पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की और मौके पर मौजूद हैड मोहर्रि को रजिस्टा पूरे करने के निर्देश दिए।
चेतवानी दी कि अगले निरीक्षण में रजिस्टर पूरे न मिलने संबंधित के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंनें उन पुलिस कर्मियों के विषय में भी जानकारी की, जो लम्बे समय से अवकाश पर चल रहे हैं और अवकाश समाप्त होने के बाद भी ड्यूटी पर नहीं लौटे हैं। एसपी ने ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए। एसपी ने थाने के अभिलेखों को पूरा करनें ,टॉप टेन अपराधियों , हिस्ट्रीशीटर व इनामी अपराधियों के विरूद्ध कार्रवाई करने व लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के आदेश दिए।
कोविड़ हैल्प डेस्क थाने के गेट पर लगवाने के निर्देश
कोतवाली में महिला हैल्प डेस्क पर ही कोतवाली में आने वाले लोगों की करोना को लेकर आक्सीजन व तापक्रम की भी जांच की जाती है। एसपी ने इसें अनुचित बताया और निर्देश दिए कि कोविड़ हैल्प डेस्क कोतवाली के गेट के पास ही लगाई जाए और बिना जांच किए किसी भी व्यक्ति को कोतवाली के अंदर न जाने दिया जाए। एसपी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को तापक्रम अथवा आक्सीजन कम है तो उसे तुरंत जांच के लिए अस्पताल भेज दिया जाए।
महिला सिपाही समेत तीन से मांगा स्पष्टीकरण
महिला हैल्प डैस्क पर तैनात महिला सिपाही कोरोना को लेकर की जाने वाली जांचों के संबंध में जानकारी नहीं दे सकी। सिपही का कहना था कि वह प्रशिक्षण में शामिल नहीं थी। इस पर एसपी ने नाराजगी व्यक्त की और सिपाही को इस संबंध में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए कि उसने प्रशिक्षण लेने वाली सिपाहियों से इस संबंध में जानकारी क्यों नहीं ली। इसके अलावा निरीक्षण के दौरान कार्यालय में एक कर्मचारी सिविल ड्रेस में मिला। ड्यूटी पर ड्रेस न पहनने पर एसपी ने कर्मचारी को जबकर हड़काया और उससे स्पष्टीकरण मांगा। बुधवार के गांव बंदपुर में हुए संघर्ष में पीड़ित की डाक्टरी न कराने पर हल्का इंचार्ज की भी जमकर क्लास ली और उन्हें पीड़ित की तत्काल डाक्टरी कराने के निर्देश दिए।