Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamli31 मार्च तक चलेगा विशेष संचारी रोग अभियान

31 मार्च तक चलेगा विशेष संचारी रोग अभियान

- Advertisement -
  • डीएम की अध्यक्षता में अंतर्विभगीय बैठक आयोजित

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में 01 से 31 मार्च तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान के प्रथम चरण के सम्बंध में अंतर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में डा. श्रीकान्त शर्मा ने बताया कि इस वर्ष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 ये 31 मार्च तक एवं दस्तक अभियान का प्रथम चरण 10 से 24 मार्च तक चलाया जाएगा। विभिन्न विभागों के सहयोग से जनसमुदाय में संचारी रोगों जिनमें जेई/एईएस, मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कालाजार, फाईलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं नियन्त्रण के बारे में जागरुकता उत्पन्न करने तथा रागों के रोकथाम/नियन्त्रण के लिए निरोधात्मक कार्यवाही पर बल दिया जाना है।

समस्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों द्वारा विद्यालय में प्रार्थना के समय विद्यार्थियों को विभिन्न संचारी रोगों के बारे में जानकारी प्रदान करने, जैसे अच्छी तरह सें हाथ धुलकर खाना खाने, स्वच्छ जल का सेवन करने, खुले में षौच ना करने, पूरी आस्तीन के कपड़े पहनने, घरों में जल एकत्रित न होने देने आादि व्यवहार के बारे में बताना है।

ग्राम में कार्यरत आशाओं, ग्राम प्रधानों द्वारा समय समय पर स्वास्थ्य विभाग एवं ग्राम वासियों को बीमारी के बारे में जानकारी देना, आशाओं के द्वारा बुखार के रोगियों की स्लाईड बनाकर समय से परीक्षण कराना एवं परीक्षणोंपरान्त मलेरिया धनात्मक रोगी पाये जाने पर तत्काल उपचार प्रदान करना है।

इसके साथ-साथ क्षय रोगी के लक्षण युक्त व्यक्तियों की सूची, कुपोषित बच्चों की सूची, दिमागी बुखार के कारण दिव्यांग हुए व्यक्तियो की सूची एएनएम के माध्यम से ब्लाक मुख्यालय पर निर्धारित प्रपत्र मे प्रति संलग्न कर उपलब्ध कराएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभागों को निर्देषित किया गया कि वह निर्धारित प्रपत्रों पर कार्ययोजना तैयार कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी 25 फरवरी तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध करा दें तथा उसके अनुरुप समयबद्व कार्यवाही करना सुनिष्चत करें ।

बैठक में सीएमएस डा. सफल कुमार, एसीएमओ (वीबीडी) डा. श्रीकान्त शर्मा, डीएमओ डा. विनय कुमार, डा. सुशील कुमार, डीआईओ डा. आरके सागर, डा. आईशा गोयल एसएमओ ब्लूएचओ, डा. शाइस्ता डीपीएम आसुतोश श्रीवास्तव, सुबोध गौतम, अवधेष वाडकर, मलेरिया निरीक्षक रवि कुमार, राजेष कुमारी, कृष्ण कुमार एचएस आदि समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments