जनवाणी संवादाता |
चांदपुर: बिजनौर मार्ग स्थित पीपली तिराहे के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से आरही बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर लगने से बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी स्याऊ ले जाया गया।
हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के ग्राम तिगरी निवासी मोहम्मद उमर व इंतजामुद्दी तथा ग्राम रोनिया निवासी बृज एक एक ही बाइक पर सवार होकर चान्दपुर आ रहे थे। जब उनकी बाइक रास्ते में स्थित पीपली तिराहे के पास पहुंची तभी चान्दपुर की ओर से आरहे सीमेंट से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक में टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर सड़क के दूसरी ओर खड़े पेड़ से टकराकर रुका। ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर लगने से बाइक सवार तीनों युवक घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया।
सूचना मिलने पर हीमपुर दीपा पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर और बाइक को कब्जे में लेकर थाने ले गई। घायल तीनों युवकों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई।