- डीएम ने किया रजत निर्वाल मेमौरियल शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन
जनवाणी ब्यूरो |
शामली: शामली राइफल क्लब एवं क्रीड़ा भारती द्वारा एमएस फार्म पर आयोजित तृतीय रजत निर्वाल मेमौरियल शूटिंग चौंपियनशिप का शुभारंभ हो गया। शूटिंग चैंपियनशिप का उद्घाटन जिलाधिकारी जसजीत कौर ने फीता काट कर एवं राइफल से निशाना लगाकर किया।
शनिवार को करनाल रोड स्थित एमएम फार्म पर शामली राइफल क्लब एवं क्रीड़ा भारती द्वारा तृतीय रजत निर्वाल मेमौरियल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डीएम जसजीत कौर ने फीता काट कर एवं निशाना लगाकर शूटिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, बरेली, आगरा, कानपुर, लखनऊ, फरुखाबाद, पानीपत, सोनीपत, दिल्ली आदि स्थानों से आए खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी ने शूटरों को संबोधित करते हुए कहा कि शूटिंग में अर्जुन की तरह अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करें और अपने जनपद का प्रदेश एवं देश में नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि खेल से व्यक्ति का संपूर्ण विकास होता है, जीवन में अपना लक्ष्य तय कर मेहनत करने से सफलता अवश्य ही मिलती हैं।
अपना लक्ष्य तय करें एवं स्वयं आंकलन करें कि हम अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कितना प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय कोच डा. राजपाल सिंह ने कहा कि शूटिंग के खेल में खिलाड़ी एकाग्र मन से मेहनत कर सफलता प्राप्त करता है।
प्रतियोगिता एयर पिस्टल यूथ एनआर वर्ग में गुलजार 375/400 अंको के साथ आगे चल रहे हैं। एयर राइफल जूनियर वर्ग में हिमांशु खैवल 564/600 के साथ आगे चल रहे हैं। एयर पिस्टल आई एस एस एफ जूनियर वर्ग में युविका तोमर 566/600 अंकों के साथ आगे चल रही है। एयर राइफल आई एस एस एफ यूथ वर्ग में पीयूष शर्मा 594/600 अंको के साथ अपने वर्ग में आगे चल रहे हैं। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता मंजू निर्वाल एवं संचालन मुकेश चौधरी ने किया।
इस अवसर पर डा. विनीत चौहान, तपन मलिक, अभिनव निर्वाल, मनोज तोमर, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज राजीव मलिक, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज अप्सरा, आदर्श चौधरी, विपिन दांगी, अमित श्योराण, खेलों इंडिया कोच अमित राणा, विकास तोमर, नितिन चौधरी, राजेश बजाज, आशुतोष दीक्षित, डा. श्रीपाल धामा, इंद्रपाल सिंह, कमलवीर वर्मा, मीरा वर्मा आदि उपस्थित रहे।