Wednesday, January 28, 2026
- Advertisement -

एसएसपी ने चेक किया रिस्पांस टाइम, दिये निर्देश

  • शहर की सीमा पर तैनात थानेदार और चौकी प्रभारियों को आने में लगा वक्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को तलब कर रिस्पांस टाइम को परखा एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। शहर के थानेदार तो समय पर आ गए, लेकिन शहर की सीमा पर तैनात थानेदार और चौकी प्रभारियों को आने में वक्त लगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा शहर में भ्रमण करते हुए थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों के फुट पेट्रोलिंग को चेक करते हुए शहर के सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को हापुड़ अड्डे पर कम से कम समय में पहुंचने के लिए आदेशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं निर्धारित समय अवधि में पहुंचने वाले थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को हापुड़ अड्डूे पर चेक किया गया।

27 2

हापुड अड्डे पर शहर के ज्यादातर थाना प्रभारी नियत समय अवधि में पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक यातायात, क्षेत्राधिकारी कोतवाली, क्षेत्राधिकारी कैंट व क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन हापुड अड्डे पर पहुंचे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा मौजूद सभी थाना प्रभारियों ,चौकी प्रभारियों और उनके साथ मौजूद पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए एंटी रायट इक्पिमेंट के बारे में जानकारी दी गई ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि समस्त फोर्स किसी भी परिस्थिति के लिए स्वयं को तैयार रखें और बुलाए जाने पर कम से कम समय में निर्धारित स्थान पर पहुंचे। इसके साथ ही एसएसपी द्वारा शहर में थाना प्रभारियों एवं पुलिस बल द्वारा की जा रही फुट पेट्रोलिंग को लेकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि प्रतिदिन सभी थाने फुट पेट्रोलिंग निश्चित रूप से करेंगे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Iran Unrest: खामेनेई के खिलाफ उबाल जारी, 6,126 लोगों की मौत, ईरान में संकट गहराया

जनवाणी ब्यूरो । नई दिल्ली: पश्चिम एशिया में अशांति व्याप्त...

Meerut News: वेस्ट यूपी में बदला मौसम का मिज़ाज, शीतलहर का कहर

जनवाणी ब्यूरो। मोदीपुरम: वेस्ट यूपी में मौसम एक बार फिर...
spot_imgspot_img