जनवाणी संवाददाता |
चरथावल: ग्राम अलीपुरा में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व स्वर्गीय विधायक विजय कश्यप की पत्नी सपना कश्यप ने विधायक निधि से एक करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाली दो सड़को का लोकार्पण किया इस मौके पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का ग्राम प्रधान कुशलपाल व भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष मछन्दर सिंह ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
चरथावल विकास खंड के ग्राम अलीपुरा में पहुंचे केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व स्वर्गीय विधायक विजय कश्यप की पत्नी एवं पिछड़ा वर्ग आयोग की सदस्य सपना कश्यप ने संयुक्त रूप से विधायक निधि से बनने वाली दो सड़को जिनमे अलीपुरा पुल से नागल की सीमा तक व अलीपुरा पुल से अंबेहटा की सीमा तक का लोकार्पण किया दोनों सड़को में एक करोड़ 30 लाख की लागत आयेगी इससे पूर्व ग्राम प्रधान कुशलपाल सिंह ने संजीव बालियान व सपना कश्यप का शॉल उढ़ाकर स्वागत किया|
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि भाजपा सरकार में पूरे देश व प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है किसी भी सरकार में इतनी सड़के नही बनी है जितनी भाजपा सरकार में बनी है उन्होंने कहा कि ठाकुर बाहुल्य चरथावल क्षेत्र हमेशा भाजपा का वोटर रहा है और क्षेत्र के लोगो ने उन्हें व भाजपा का प्रत्याशी कोई भी आया हमेशा आपने भरपूर प्यार दिया है |
आगामी विधान सभा चुनाव सिर पर है इसलिए किसी के बहकावे में न आये और भाजपा से जो भी प्रत्याशी मैदान में आये उसे जिताकर विधानसभा भेजने का कार्य करे।इस मौके पर दोनों नेताओं का ग्रामीणों ने फूल मालाओं एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत किया इस मौके पर प्रधान संग़ठन के ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पुण्डीर,मछन्दर सिंह ,संतराम प्रधान,राकेश कुमार,बीरसिंह कसौली,इंद्रपालदूधली,भूपेंद्र प्रधान बाढ़, सुरेन्द्र कश्यप छिमाऊ, सहित अनेक महिला व पुरुष मौजूद रहे।