- सेंट मैरी स्कूल में एसपी ने क्रिसमस सेलिब्रेशन में दीप प्रज्वलित कर काटा केक
जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: एसपी डा.धर्मवीर सिंह ने थाना कोतवाली शहर के सेंट मैरी स्कूल में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर क्रिसमस सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य पर यीशू भगवान की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर केक काटा। बच्चों ने दीप प्रज्वलित के उपरांत पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की।
एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार को थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत सेंट मैरी स्कूल बिजनौर में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित होकर 25 दिसंबर क्रिसमस सेलिब्रेशन के उपलक्ष्य में यीशु भगवान की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर केक काटा।
दीप प्रज्वलित के उपरान्त बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रमों की मनोहर प्रस्तुति की तथा स्कूल के अध्यापकों के लिये पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें एसपी ने अध्यापकों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया तथा बच्चों व अध्यापकों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये संबोधित किया। साथ ही आगमी 25 दिसंबर को क्रिसमस त्योहार की बधाईयां दी गयी।