Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutसामूहिक विवाह योजना के तहत नौ जोड़ों का विवाह संपन्न

सामूहिक विवाह योजना के तहत नौ जोड़ों का विवाह संपन्न

- Advertisement -
  • जानीखुर्द, रोहटा व सरूरपुर ब्लाॅक के जोड़ों का हुआ विवाह

जनवाणी ब्यूरो |

रोहटा: शुक्रवार को रोहटा स्थित दहिया वेंकट हाल में सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें तीन ब्लाॅक नौ जोड़ों को शादी संपन्न कराई गई। विवाह समारोह का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया।

शुक्रवार को रोहटा ब्लॉक में तीन ब्लॉक के नौ जोड़ों की सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी संपन्न कराई गई। मेरठ- बड़ोत रोड पर दहिया बैंकट हॉल में जानीखुर्द,रोहटा व सरूरपुर खुर्द ब्लॉक के जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ की गई जिसके बाद तीनों ब्लाक के ब्लाक प्रमुख खंड विकास अधिकारियों पूरा ग्राम पंचायत अधिकारियों की मौजूदगी में 9 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया।

23 19

 

इस मौके पर जानीखुर्द व रोहटा ब्लॉक से दो-दो तथा सरूरपुर ब्लॉक से पांच जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराते हुए उन्हें शासन से प्राप्त धनराशि दान-दहेज स्वरूप दिया गया। इस मौके पर जोड़ों को ब्लॉक प्रमुख व खंड विकास अधिकारियों ने आशीर्वाद देकर दहेज स्वरूप दिए गए सामान को देककर वैवाहिक जीवन संपन्न सकुशल बिताने के लिए भी प्रेरित किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ रोहटा राजीव वर्मा ब्लाक प्रमुख जननी अनिल कुमार साहरन, रोहटा ब्लाॅक प्रमुख विजेंद्र सिंह, सरूरपुर ब्लॉक प्रमुख हरेंद्र सिंह, अजगर किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष डॉ.महक सिंह, एडीओ पंचायत विवेकानंद मनोज शर्मा, अतुल कुमार, जितेंद्र सिंह कृष्ण शर्मा, अंकुर, नरेश, तोमर उमेश तोमर मनीष विपिन आदि उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments