- ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा में बैठाए थे मुन्नाभाई
- गिरफ्तार बदमाश के दो साथ पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने साल्वर गैंग के सरगना कंकरखेड़ा के फाजलपुर सैनिक विहार निवासी अंकित माफिया को दौराला इलाके से दबोचा है। इसकी ग्रा्राम विकास अधिकारी सहित तमाम परीक्षाओं में साल्वरों से पेपर हल कराने के मामले में तलाश थी। एसटीएफ एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि जून महीने में यूपी में ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा हुई थी। तभी सूचना मिली थी कि सॉल्वर का एक गैंग पैसे लेकर पेपर लीक करा रहे हैं।
सॉल्वर भी हैं जो दूसरों के स्थान पर परीक्षा दे रहे हैं। उस वक्त उधम सिंह, संदीप, मनोज और अंकित पूनिया चार लोगों पर सिविल लाइन थाना मेरठ में मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसमें संदीप, उधम और मनोज को अरेस्ट कर लिया गया था। लेकिन अंकित फरार था। लगातार टीम उसे खोज रही थी। एसटीएफ ने अंकित पूनिया, पुत्र विक्रम सिंह जो सैनिक बिहार फाजलपुर रोहटा रोड थाना कंकरखेड़ा का रहने वाला है उसे अरेस्ट किया है।
सोमवार को सूचना पर एसटीएफ टीम ने दौराला सिवाया टोल से अंकित को पकड़ा था। अंकित अपनी कार से मुजफ्फरनगर जा रहा था। उसके पास परीक्षा से जुड़े प्रश्नपत्र और आंसर की भी मिले हैं। अंकित ने अपने साथी विवेक की मदद से उधम सिंह को वीडीओ एग्जाम की आंसर की दी थी। जिसे उधम सिंह ने ब्लूटूथ के जरिए अपने भाई संदीप कुमार के अलावा अन्य अभ्यर्थियों को भेजा था। इसके बदले में अंकित को मोटी रकम भी मिली थी।
उसने दूसरे लोगों को यह रकम दी थी। पकड़ा गया नकल माफिया अंकित पिछले 12 सालों से नकल कराने के धंधे में लगा था। अब तक तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल करा चुका है। पेपर लीक, सॉल्वर बैठाकर नकल कराने का अवैध काम कर चुका है। इतना ही नहीं ये माफिया पैसा लेकर लोगों को सरकारी नौकरी लगवाने का झांसा देकर रकम भी ऐंठता रहा है। बागपत में इसका मुकदमा भी दर्ज है।
मसाज पार्लर संचालक से वसूली का आडियो वायरल
मोदीपुरम: अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री पर मसाज पार्लर के संचालक महिला और पुरुष से 20 हजार रुपये की वसूली का सोशल मीडिया पर आडियो वायरल हो रहा है। आडियो में मसाज पार्लर संचालक महिला-पुरुष ने रुपये रवि के बताए पते पर ही आने को देने की बात कही है। पल्लवपुरम निवासी रवि मलिक अपने को अन्नदाता किसान यूनियन में राष्ट्रीय महामंत्री बताते हैं। वर्तमान में रवि मलिक का आडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
जिसमें रवि मसाज पार्लर के संचालक महिला-पुरुष से पार्लर चलाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगते हैं। संचालक ने इतने रुपये देने का एक सप्ताह का समय मांगा। जिस पर रवि कहते हैं कि जो है वहीं दे दो। साथ ही रवि अपनी सेटिंग थाने में भी होने की बात कहते हैं। संचालकों से पार्लर में मसाज का काम करने की बात कहते हैं। यह भी कहा कि अगर, कोई तुम्हारे पास आएगा तो वह सब देख लेंगे।
सभी से सेटिंग है। इस मामले में अन्नदाता किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री रवि मलिक का कहना है कि इस तरह का मामला है वह गलत है। मेरे विरोधियों ने ऐसा किया होगा। जिले में मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा रोकने के लिए कार्रवाई की मांग करते हुए 18 सितंबर को जिलाधिकारी कार्यालय में एडीएम सिटी को एक ज्ञापन सौंपा था।