Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

किताबों के हिस्से में अभी इंतजार

  • बेसिक शिक्षा विभाग को नहीं मिला कक्षा एक और दो का कोर्स
  • नया सत्र आरंभ हुए बीत चुका डेढ़ माह

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए सरकार तमाम तरह की योजनाएं चलाती है। इनमें निशुल्क पाठ्य सामाग्री से लेकर डीबीटी और मिड-डे-मील जैसी योजनाएं शामिल है। वहीं, शासन स्तर पर कोशिश की जाती है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा दी जाए, लेकिन सरकार के इस प्रयास को शासन स्तर से ही पलीता लगाया जा रहा है।

नया सत्र आरंभ हुए लगभग डेढ़ माह बीत चुका है, लेकिन अभी तक भी जिला बेसिक शिक्षा विभाग को कक्षा एक व दो की पुस्तकें उपलब्ध नहीं हो सकी है। ऐसे में जिन छात्रों ने कक्षा एक में दाखिला लिया है और जो छात्र कक्षा एक पास करने के बाद दूसरी कक्षा में पहुंचे हैं, उनकी पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। विभाग के पास कक्षा तीन से लेकर आठवीं तक की किताबें और वर्कबुक आ चुकी है

जिन्हें स्कूलों तक पहुंचाने का काम तेजी से चल रहा है। विभाग का प्रयास है कि जितनी जल्दी पुस्तकें और वर्कबुक स्कूलों तक पहुंचेगी, उतनी जल्दी ही बच्चों को पढ़ाने की शुरुआत हो जाएगी, लेकिन कक्षा एक व दो की पुस्तकें विभाग के पास उपलब्ध नहीं होने से इन कक्षाओं के छात्रों को इंतजार करना पड़ रहा है।

18 हजार छात्रों को है पुस्तकों का इंतजार

मेरठ जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में कक्षा एक व दो में रजिस्टर्ड छात्रों की संख्या करीब 18 हजार है। वहीं, नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो चुकी है, लेकिन डेढ़ माह बीतने के बाद भी विभाग के पास इन कक्षाओं में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पुस्तकें नहीं पहुंची है। इस वजह से बच्चों का शिक्षण कार्य आरंभ नहीं हो सका है।

जिम्मेदार कौन?

विभाग के पास किताबें नहीं होने का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह कि इसके लिए जिम्मेदार कौन है। क्या शसन स्तर पर पहले से ही इसकी तैयारी नहीं की गई थी, या छात्रों की शिक्षा को लेकर जिम्मेदार ही लापरवाह बने हुए है। वजह कोई भी, लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों पढ़ने वाले कक्षा एक व दो के छात्रों के साथ मुफ्त शिक्षा योजना के नाम पर खिलवाड़ तो हो ही रहा है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Fatty Liver: फैटी लिवर की वजह बन रही आपकी ये रोज़मर्रा की आदतें, हो जाएं सतर्क

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस वर्दी के साथ निलंबित पीआरडी जवान को किया गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: थाना देवबंद पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक...

UP Cabinet Meeting में 30 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, JPNIC संचालन अब LDA के जिम्मे

जनवाणी ब्यूरो |लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में...
spot_imgspot_img