जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज बुधवार हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बता दें कि सेंसेक्स 141.44 अंकों की बढ़त के साथ 65,689.35 अंकों के लेवल खुला। वहीं, निफ्टी में 19,497.45 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई।
शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद सुबह 10 बजकर 14 मिनट पर सेंसेक्स 106.73 (0.16%) अंकों की बढ़त के साथ 65,724.57 के लेवल पर जबकि निफ्टी 34.70 (0.18%) चढ़कर 19,474.10 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। बुधवार को शेयर बाजार को हेवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों से मजबूती मिली।
आज हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बाजार में निवेशकों की नजर घरेलू और अमेरिकी महंगाई के आंकड़ों पर टिकी है। वहीं दूसरी ओर, शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये में 13 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है और यह 82.28 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1