जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बिहार के लघु उद्योग मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन की हावड़ा रैली में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। खुद शहनवाज हुसैन ने इसकी जानकारी दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए शहनवाज हुसैन ने कहा कि मंगलवार को हावड़ा में उनकी रैली चल रही थी।
रैली में भीड़ को देखकर टीएमसी के गुंडे बौखला गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। इस घटना में भाजपा का एक कार्यकर्ता भी घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शहनवाज हुसैन ने बताया कि सुरक्षाबलों ने खुद स्वीकार किया है कि रैली में पुलिसकर्मियों की कमी थी।
इसकी वजह से टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने हंगामे के बाद रैली में पत्थर फेंकने लगे। हालांकि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
1
+1
+1
+1