- मैथ्स क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
जनवाणी संवाददाता |
नहटौर: नगर के विद्यालय आक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में अर्न्तसदनीय मैथ्स प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता को दो वर्गों में विभाजित किया गया। प्रथम वर्ग मे कक्षा तीन से कक्षा छह तथा दूसरे वर्ग में कक्षा सात से कक्षा नौ एवं 11 पीसीएम ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग कक्षा सात से नौ एवं 11 पीसीएम मौलाना सदन 550 अंको के साथ प्रथम, 400 अंकों के साथ सुभाष सदन द्वितीय, 350 अंको के साथ नेहरू सदन तृतीय स्थान पर रहे।
पूरी खबर के लिए जनवाणी पढ़ें
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1