- जबरन डीजे लेना व रिश्वत लेकर छोड़ने में एक निलंबित
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने खरखौदा थाने के दो सिपाहियों को एक बदमाश से संबंध होने के कारण गिरफ्तार न करने के कारण निलंबित कर दिया है। इसके अलावा एक सिपाही जबरन डीजे उठवाकर घर ले गया और वापस देने के लिये 15 हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिये। एसएसपी के द्वारा कराई गई जांच में तीनों पुलिसकर्मी दोषी पाए गए थे।
एसएसपी ने थाना खरखौदा पर तैनात सिपाही शिव बहादुर एवं सिपाही अमित नागर के विरुद्ध थाना खरखौदा पर पंजीकृत मुकदमा के मुख्य अभियुक्त रिहान से दोस्ती होने के कारण उसे गिरफ्तार नहीं कर रहे थे। जबकि इंस्पेक्टर समेत सभी अधिकारी गिरफ्तारी के निर्देश दे रहे थे। इस कारण निलंबित कर दिया गया।
इसी थाने के दारोगा नवीन कुमार ने 31 दिसंबर 2021 की रात्रि में एक व्यक्ति का डीजे उठाकर ले जाने, अपने कमरे में रखने एवं उक्त डीजे वापस दिये जाने के एवज में मालिक से 15 हजार रुपये लेने की मांग की थी। एसएसपी ने इसे भी सस्पेंड की तीनों लोगों के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी है।
अवैध शराब बिक्री में मंडी चौकी प्रभारी पर गिर सकती है गाज
आबकारी विभाग और टीपी नगर पुलिस का दावा है कि अवैध शराब का धंधा पूरी तरह से बंद कराकर शराब के अवैध कारोबार में लगे लोगों की कमर तोड़ दी गई है। टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित नई बस्ती में अवैध शराब लाइन लगाकर धड़ल्ले से बिक रही है। अवैध शराब जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने शनिवार को एसओजी टीम गठित कर घटनास्थल पर भेजी जिसमें मौके पर पहुंचकर वायरल वीडियो की जानकारी स्थानीय लोगों से ली। जिन्होंने बताया कि शराब माफिया बेखौफ होकर धड़ल्ले से शराब बेच रहे हैं। वही शराब बेचने वाले का नाम गणेश बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंची टीम को कुछ नहीं मिलने पर थाने लौटकर मंडी चौकी इंचार्ज प्रतीक यादव से वीडियो वायरल होने और शराब बेची जाने के विषय में स्पष्टीकरण मांगा। वहीं स्थानीय लोगों का यह है कहना, पुलिस के आने से पहले ही माफियाओं को खबर आ जाती है और वह अपनी अवैध शराब को वहां से हटाने में कामयाब हो जाते हैं। वही एसओजी टीम गंभीरता से इस मामले में जुटी है।
शराब माफिया गणेश और उसके परिवार के द्वारा हरियाणा की शराब बेचने की जानकारी मिलने पर एसएसपी ने एसपी सिटी विनीत भटनागर को वायरल वीडियो की जांच करने को कहा। एसपी सिटी ने जब मौके पर लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि मंडी चौकी प्रभारी की जानकारी में अवैध शराब का कारोबार फलफूल रहा है। एसपी सिटी ने जांच रिपोर्ट में कार्यवाही की संस्तुति की है।