Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

नवाबगढ़ी रोड पर छात्रों पर सुओं से हमला, गंभीर

  • गंभीर हालत में एक छात्र को मेरठ किया रेफर

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: नगर के कॉलेजों में छात्रों के बीच हो रहे झगड़े कभी भी बड़ी घटना का सबब बनते हैं। मंगलवार को फिर से एक कॉलेज में छात्र आपस में भिड़ गए। एक पक्ष ने छुट्टी के बाद अपने बाहरी साथियों को बुलाकर दूसरे पक्ष पर सुओं से हमला कर दिया। जिसमें एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों के आने पर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कातवाली में तहरीर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के कुशावली गांव निवासी कृष्णा पुत्र सुंदर, आर्यन पुत्र जोनी व दिग्विजय पुत्र ओमवीर नगर के संत चार्ल्स इंटर कॉलेज में कक्षा नौवीं के छात्र हैं। मंगलवार को कॉलेज में उनका कुछ छात्रों से झगड़ा हो गया था। तब तो मामला निपट गया। छुट्टी के बाद वह जैसे ही नवाबगढ़ी रोड पर पहुंचे तो आरोपी छात्रों ने अपने बाहरी साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि छात्रों पर सुओं से प्रहार किए गए।

09 19

जिससे एक छात्र दिग्विजय गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर ग्रामीण वहां पहुंच गए। जिन्हें देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। घायल को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवक को चाकू से गोदा, गंभीर

सरूरपुर: मंगलवार रात जंगल से लौट रहे खेड़ीकलां गांव के युवक पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव खेड़ीकलां निवासी नईम पुत्र शरीफ सोमवार देर शाम गांव के पास स्थित बड़े पुल के नजदीक खेतों पर गया था। रात लगभग आठ बजे वह लौट रहा था।

इस दौरान कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू से वार करते हुए गोदकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवक की शिनाख्त की और बेहोशी की हालत में युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर चाकू से वार के निशान है और मामले की जांच की जा रही है।

जेल में बंदी की मौत, परिवार में कोहराम

मेरठ: चौधरी चरण सिंह कारागार में बीमारी के कारण एक हत्या के आरोपी बंदी की मौत हो गई। जैसे ही सरधना में बंदी के परिजनों को मौत की जानकारी हुई तो कोहराम मच गया। सरधना निवासी मेहरबान कुरैशी पुत्र अल्ला मेहर दो साल पहले हुए यामीन हत्याकांड में जेल गया था।

बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। बंदी की मौत से साथ के बंदियों में दुख की लहर दौड़ गई। बंदी के परिजनों को मौत की सूचना दी गई है। सरधना में बंदी के घर पर लोग आकर परिजनों को सांत्वना देने लगे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Nia Sharma: निया ने थाईलैंड से आग वाला स्टंट करते हुए वीडियो किया शेयर, फैंस कर रहे तारीफ

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: सुंगरपुर बेहड़ा गांव में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

जनवाणी संवाददाता | नांगल सोती: बुधवार की रात नांगल थाना...

आलू का पिछेती झुलसा रोग

लेट ब्लाइट एक ऐसी बीमारी है जो आलू, टमाटर...

बैंगन की फसल के प्रमुख रोग और उनके नियंत्रण के उपाय

बैंगन का सब्जियों में प्रमुख स्थान है। यह हर...
spot_imgspot_img