जनवाणी ब्यूरो |
बिजनौर: एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने जनपद में 12 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। बुधवार को बिजनौर एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने कानून व्यस्था दुरस्त करने के लिए 12 उपनिरीक्षकों के तबादले किए। इनमें अनिल कुमार को लाल सराय नगीना से प्रभारी कस्बा शेरकोट, रामवीर सिंह को प्रभारी कस्बा शेरकोट से थाना नहटौर, शहजाद अली को थाना मंडावर से प्रभारी कस्बा मंडावर, गंगाराम गंगवार को थाना नहटौर से सहसपुर स्योहारा, राकेश कुमार को सहसपुर स्योहारा से थाना कोतवाली देहात, जोगेंद्र बैसला को थाना धामपुर से थाना नहटौर, जितेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से थाना धामपुर, नीरज कुमार तोमर को थाना नूरपुर से दौलतपुर नूरपुर, विनोद कुमार मिश्रा को दौलतपुर नूरपुर से थाना नूरपुर, राजीव शर्मा को थाना हल्दौर से प्रभारी कस्बा किरतपुर तबादला किया गया है।
इसके अलावा हरवीर सिंह को थाना कोतवाली नगर से प्रभारी कस्बा धामपुर किया गया तबादला निरस्त किया गया है। साथ ही योगेश कुमार को थाना स्योहारा से थाना कोतवाली देहात किया गया तबादला संशोधित कर प्रभारी चौकी लाल सराय नगीना किया गया है।
सही जानकारी मिली