- कार्यक्रम में पगड़ी पहनाकर किया स्वागत
जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: न्यू ऐरा वर्ल्ड स्कूल बिनौली में मंगलवार को बाल्मीकि समाज ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने सुभाष बाल्मीकि कमाला समाज के 96 गांव का चौधरी बनाये जाने पर उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया।
आयोजित सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर ने कहा कि बाल्मीकि समाज सामाजिक,आर्थिक और शैक्षिक स्तर पर पिछड़ा हुआ है, उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज संगठित होकर शिक्षा की ओर ध्यान दे|
अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दिलाकर अपने अधिकारों को पाने के लिए संघर्ष करें, भाकियू उनके साथ है। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्य मंत्री व रालोद के राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ववल ने कहा कि देश और समाज के विकास में बाल्मीकि समाज का बड़ा योगदान रहा है।
अब इसके राजनीतिक उत्थान की जरूरत है रालोद उनकी हकों की लड़ाई को मजबूती से लड़ेगा। कार्यक्रम में उन्होंने बाल्मीकि समाज द्वारा सुभाष बाल्मीकि कमाला को समाज के 96 गांव का चौधरी बनाने पर उनका पगड़ी पहनाकर सम्मानित कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व पार्षद मेरठ मुकेश पारचा ने किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, सतपाल ढाक, संदीप धामा, बिजेंद्र बाल्मीकि, अनीश कुरैशी, राकेश बाल्मीकि, सुरेंद्र सिंह, रामभज, सुमित सौदाई, राकेश सौदाई, सन्नी सूद, राजेन्द्र, अक्षय, शिवा सौदाई, आकाश,, सौराज, ओमप्रकाश, सुभाष, बरनावा, सतपाल, महबूब अल्वी, संदीप, चौधरी तेजपाल गुर्जर, भोपाल, लोकेंद्र, संतरा, रमन चौधरी, सौरभ बाल्मीकि, नीशू आदि उपस्थित रहे।
बिनौली के न्यू ऐरा स्कूल में सुभाष बाल्मीकि कमाला को पगड़ी पहनाकर सम्मानित करते हुऐ।