जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: थाना उतरौला में शुक्रवार को अंजुम बानो पत्नी चांद बाबू पुत्री समी मोहम्मद निवासी सुभाष नगर थाना कोतवाली उतरौला बलरामपुर द्वारा महिला रिपोर्टिंग चौकी पर जो अपने पति चांद बाबू के खिलाफ एक प्रार्थना पत्र लेकर आई। जिसमें प्रार्थिनी के पति चांद बाबू द्वारा आवेदिका को मारने पीटने व खाना खर्चा ना देने का विवाद था। प्रकरण का संज्ञान लेकर चौकी प्रभारी अनुपम त्यागी द्वारा दोनों पक्षों को चौकी पर बुलाकर बाद उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों परिवारीजनों के सहयोग से प्रार्थिनी व विपक्षी को समझाया बुझाया गया जिसके उपरांत दोनों पक्ष आपस में राजी खुशी से रहने के लिए तैयार हुए। तत्पश्चात चौकी प्रभारी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए चौकी से रवाना हुए।