Monday, February 17, 2025
- Advertisement -

चीनी मिल खतौली ने सचल चिकित्सा वाहन का किया शुभारम्भ

  • गांव पहुचकर किसानों की स्वास्थ्य जांच करेगा चिकित्सा वाहन

जनवाणी संवाददाता |

खतौली: चीनी मिल खतौली द्वारा सीएसआर योजना के अनुसार चीनी मिल क्षेत्र के किसानों और उनके परिजनों के उत्तम स्वास्थ्य के दृष्टिगत सचल चिकित्सा सेवा वाहन शुरू किया गया है। जिसका शुभारम्भ जीत सिंह राय उपजिलाधिकारी खतौली, डा रविशंकर मिश्र, क्षेत्राधिकारी खतौली, डा० अवनीश कुमार प्रभारी सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र खतौली, डा अशोक कुमार उपाध्यक्ष (शुगर) चीनी मिल खतौली के द्वारा किया गया। वही सचल चिकित्सा वाहन को झंडा दिखाकर रवाना किया गया। सचल चिकित्सा वाहन में अनुभवी डाक्टर और प्रशिक्षित स्टाफ की मौजूद रहेगा।

सचल चिकित्सा वाहन गांव-गांव में जाकर जन सामान्य के स्वास्थ्य की जांच करेंगे और आवश्यक परामर्श के साथ आवश्यक दवाएं निशुल्क उपलब्ध करायेंगे, व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए जनसामान्य पंजीकरण शुल्क रुपये का पंजीकरण किया जायेगा जिसके लिए 10/- जमा कराना होगा। सचल चिकित्सा वाहन के गांव में कार्यक्रम की जानकारी स्थान सहित ग्रामीणों को एक दिन पूर्व उपलब्ध करायी जायेगी। जिससे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकें।

ये चिकित्सा सुविधा किसानों के लिए लाभकारी साबित होगी। इस मौके पर चीनी मिल के मोहिन्दर सिंह, महाप्रबन्धक (वित्त), ओपी मिश्र महाप्रबन्धक, कुलदीप राठी महाप्रबन्धक (गन्ना), डीपी सिंह, अपर महाप्रबन्धक, डा एएन पाण्डेय, शुशांत ठाकुर, ए0के सिंह, और डा एस फोगाट मेडिकल हेड जुबलियन्ट फाउन्डेशन उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

जीवन का लेखा-जोखा

चन्द्र प्रभा सूद मनुष्य को धन-वैभव जुटाने के पीछे इतना...

घर का त्याग वैराग्य नहीं है

वैराग्य का अर्थ सिर्फ़ इतना है कि आप इस...
spot_imgspot_img