Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamli15 दिसम्बर तक चीनी मिलें किसानों का बकाया भुगतान करें: ​डीएम जसजीत...

15 दिसम्बर तक चीनी मिलें किसानों का बकाया भुगतान करें: ​डीएम जसजीत कौर

- Advertisement -

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जिलाधिकारी ने जनपद में गन्ना भुगतान की समीक्षा करते हुए चीनी मिल प्रबंधन को हर हाल में आगामी 15 दिसंबर तक किसानों का बकाया गन्ना भुगतान किए जाने के निर्देश दिए हैं। वर्तमान में जनपद की तीनों मिलों पर किसानों को 323 करोड़, 61 लाख रुपये बकाया भुगतान है। साथ ही, चीनी मिल अभी तक गत पेराई सत्र के मार्च माह का भी भुगतान नहीं कर पाए हैं।

शनिवार को जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलक्ट्रेट सभगार में जनपद की तीनों चीनी मिल शामली, ऊन एवं थानाभवन के पेराई सत्र 2019-20 अवशेष गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कड़ा रोष प्रकट करते हुए चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि शामली, थानाभवन तथा ऊन चीनी मिल को प्रत्येक दशा में बकाया भुगतान आगामी 15 दिसम्बर तक करने के निर्देश दिए। अगर भुगतान नहीं किया जाता तो चीनी मिल के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

बता दें, शामली चीनी मिल ने 16 मार्च तक का भुगतान किया है। मिल पर 388.54 करोड़ रुपये देय था जिसमें से 274.86 करोड़ का भुगतान किया गया। वर्तमान में चीनी मिल पर 113.67 करोड़ रुपये बकाया है। इसी तरह ऊन चीनी मिल ने 20 मार्च तक का भुगतान किया है। ऊन मिल पर 337.22 करोड़ रुपये देय था जिसमें से 250.66 करोड़ रुपये भुगतान किया जबकि 86.55 करोड़ रुपये अवशेष भुगतान मिल पर है।

इसी तरह बजाज ग्रुप की थानाभवन चीनी मिल ने 17 मार्च तक भुगतान किया। थानाभवन मिल पर 490.82 करोड़ रुपये का देय भुगतान था जिसमें से 367.44 करोड़ का भुगतान किया गया। वर्तमान में थानाभवन चीनी मिल पर 123.38 करोड़ रुपये बकाया है। इस तरह से जनपद की चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2019-20 का 1216.58 करोड़ रुपये देय था जिसमें से 892.97 करोड़ का भुगतान किया गया।

वर्तमान में तीनों चीनी मिलों पर किसानों का गत पेराई सत्र का 323.61 करोड़ रुपये बकाया है। इस तरह से अभी तक किसानों का सिर्फ 73.40 प्रतिशत भुगतान ही हुआ है। बैठक में जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, शामली चीनी मिल शामली से यूनिट हैड आरबी खोखर, यूनिट हेड, महाप्रबंधक गन्ना डा. कुलदीप पिलानिया, थानाभवन चीनी मिल के यूनिट हैड वीरपाल सिंह, महाप्रबंधक गन्ना जेबी तोमर, ऊन चीनी मिल से महाप्रबंधक गन्ना अनिल कुमार अहलावत एवं एकाउंट हैड विक्रम आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments