Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsShamliकिसानों का गन्ना मूल्य भुगतान 100 फीसदी हो: डीएम

किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान 100 फीसदी हो: डीएम

- Advertisement -
  • कहा, गन्ना मूल्य भुगतान में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं

जनवाणी संवाददाता |

शामली: जिलाधिकारी ने जनपद की चीनी मिलों पर पेराई सत्र 2019-20 तथा सत्र 2020-21 के बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की समीक्षा करते चीनी मिल प्रतिनिधि को किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान सौ फीसदी करने के निर्देश दिए। साथ ही, कहा कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा के दौरान शामली चीनी मिल पर पेराई सत्र 2019-20 का 115.12 करोड़ रुपये अभी भी है जिस पर चीनी मिल प्रतिनिधि ने आगामी 23 फरवरी तक भुगतान का आश्वासन दिया। पेराई सत्र 2020-21 के तीनों चीनी मिलों पर 586.52 करोड़ रुपये के सापेक्ष अभी तक सिर्फ 16.49 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ है।

शुक्रवार को कलक्ट्रेट के सभागार में जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2019-20का प्रत्येक चीनी मिल वार किसानों के देय भुगतान की स्थिति जानी गई।

जिस पर जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शामली चीनी मिल द्वारा 388. 54 करोड़ के सापेक्ष 274.42 करोड का भुगतान किया है। इसके अलावा ऊन चीनी मिल ने 337.22 करोड़ के सापेक्ष 337. 22 तथा थानाभवन चीनी मिल ने 490.82 करोड़ भुगतान के सापेक्ष 490. 82 करोड़ का भुगतान किया है।

जिलाधिकारी ने शामली चीनी मिल द्वारा किसानों के बकाया गन्ना मूल्य भुतान नहीं किए जाने को लेकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए चीनी मिल के प्रतिनिधि को किसानों का पेराई सत्र 2019-20 का अवशेष बकाया गन्ना मूल्य भुगतान प्रत्येक दशा में सौ फीसदी करने के कठोर निर्देश दिए।

चीनी मिल शामली के प्रतिनिधि ने अवगत कराया कि उनके द्वारा पेराई सत्र 2019-20 का किसानों का बकाया भुगतान 23 फरवरी तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने पेराई सत्र 2020-21का किसानों का देय भुगतान की स्थिति जानी।

जिस पर जिला गन्ना अधिकारी ने अवगत कराया कि पेराई सत्र 2020-21 में 19 फरवरीतक शामली चीनी मिल द्वारा देय भुगतान 175.59 करोड़ के सापेक्ष आज की तारीख में भुगतान की स्थिति शून्य है। इसके अलावा चीनी मिल ऊ न द्वारा 176.42 करोड़ के सापेक्ष 14.32 करोड़ एवं थानाभवन चीनी मिल द्वारा 234.51 के सापेक्ष 2.17 करोड़ का भुगतान किया गया है।

जिलाधिकारी ने तीनों चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसानों के गन्ना मूल्य भुगतान में किसी भी प्रकार की कोताही बरती जाती है तो संबंधित चीनी मिल के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में जिला गन्ना अधिकारी विजय बहादुर सिंह, शामली चीनी मिल के चीफ ऑपरेटिंग हैड आरबी खोकर तथा जीएम केन डा. कुलदीप पिलानिया, थानाभवन के जीएम केन जेबी तोमर व एकाउंट हेड सुभाष बहुगुणा, ऊन चीनी मिल के जीएम केन अनिल कुमार अहलावत आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments