Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliनि:शुल्क कैंप में चयनित 41 मरीज आपरेशन को भेजे

नि:शुल्क कैंप में चयनित 41 मरीज आपरेशन को भेजे

- Advertisement -
  • लायंस क्लब शामली सम्राट ने लगाया 16वां कैंप

जनवाणी संवाददाता |

शामली: शहर के हनुमान रोड स्थित लायंस क्लब शामली सम्राट द्वारा 16वां निशुल्क मोतियाबिंद आप्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र चिकित्सक डा़ उमंग अग्रवाल ने मरीजों की जांच कर करीब 41 मरीजों को मोतियाबिंद के लिए चयनित करते हुए आप्रेशन के लिए गाजियाबाद हॉस्पिटल के लिए भेजा है।

शुक्रवार को शहर के हनुमान रोड स्थित लायंस क्लब शामली सम्राट द्वारा 16वें निशुल्क मोतियाबिंद आप्रेशन शिविर का शुभारंभ समाजसेवी अजय संगल व क्लब के अध्यक्ष ठाकुर संदीप सिंह ने संयुक्त रूप से किया। नेत्र चिकित्सक डा़ उमंग अग्रवाल ने 120 मरीजों की आंखों की जांच कर 41 मरीजों को मोतियाबिंद आप्रेशन के लिए चयनित किया।

जिन्हें बस द्वारा गाजियाबाद आई हॉस्पिटल में भेजा गया है। अध्यक्ष ठाकुर संदीप सिंह व डा. उमंग अग्रवाल ने बताया कि सभी मरीजों का आॅप्रेशन व खानपान निशुल्क किया जाएगा।

इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन, लायन संजीव कुमार, अध्यक्ष लायन संदीप सिंह, सचिव लायन प्रिंस जुनेजा, कोषाध्यक्ष लायन आशु जैन, श्यामलाल एडवोकेट, लक्ष्मी नारायण गोयल, उमेश संगल, कमल गोयल, शोभित बंसल, अनिल उपाध्याय, निशिकांत संगल, अमित प्रजापति, सुनील उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments