जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर सनी देओल की इन दिनों अपनी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है। सनी देओल की ये फिल्म रिलीज से पहले ही सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म से जुड़े अभी तक कई अपडेट्स सामने आ चुके है। जिसे जानने के बाद फैंस काफी खुश नजर आ रहे है। इसी बीच सनी देओल की एक और फिल्म को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सनी देओल का काफी समय पहले राजकुमार संतोषी की फिल्म से नाम जुड़ा था।
बॉलीवुड की फिल्मों के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इन दिनों फिल्म ‘गांधी गोडसे एक युद्ध’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है। इस फिल्म का नाम सामने आने के बाद से ही इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच अब राजकुमार संतोषी का एक इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में राजकुमार संतोषी ने फिल्म ‘जिसने लाहौर नहीं देखा’ फिल्म पर मुहर लगा दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में सनी देओल लीड रोल में नजर आने वाले है। इस फिल्म में पहले अनिल कपूर लीड रोल में नजर आने वाले थे।
राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘गांधी गोडसेः एक युद्ध’ अपने नाम को लेकर काफी चर्चा में है। राजकुमार संतोषी की ये फिल्म खबरों के मुताबिक 26 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। अभी हाल ही में यानी 2 जनवरी को इस फिल्म का एक टीजर सामने आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले www.dainikjanwani.com पर हिंदी में जरूर पढ़ें। आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट दैनिक जनवाणी डॉट कॉम।