जनवाणी संवाददाता |
बिनौली: तितरोदा गांव में अनमोल रामलीला पार्टी के सौजन्य से चल रही रामलीला के मंच पर पांचवे दिन कलाकारों ने डायरेक्टर डॉ. विनय कुमार पांडेय के निर्देशन में निषादराज केवट द्वारा राम, लक्ष्मण, सीता को नाव में गंगा पार कराना, उनका पंचवटी में प्रवेश, लक्ष्मण द्वारा सुपर्णखा के नाक कान काटना, खर-दूषण के वध का मनमोहक मंचन किया। रामलीला में कॉमेडी कलाकार विनेश कुमार, पिंटू पंडित, रमेश, अनिल ने कॉमेडी कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब मनोरंजन किया। अश्वनी प्रताप सिंह ने गांव के दिल्ली, हरियाणा व उत्तरांचल व अन्य शहरों में रह रहे लोगों को फेसबुक के माध्यम से लाइव मंचन दिखया।
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1