जनवाणी संवाददाता |
मोदीनगर: महान दार्शनिक रजनीश उर्फ ओशो के शिय स्वामी योगप्रीत उर्फ नवाब सोनी ने ओशो के उपदेशो के प्रचार प्रसार के लिये दिवंगत पूर्व विधायक सुखबीर सिंह गहलौत की पत्नि एंव पूर्व जिला पंचायत सदस्या श्रीमती अंजना गहलौत को ओशो की लिखित पुस्तक भेंट की।
उन्होने ओशो को महान दार्शनिक बताते हुयें कहा कि उनके बताए रास्ते का अनुसरण कर ही देश ओर दुनिया में भाईचारा ओर मोहब्बत कायम की जा सकती हैं। वे यह पुस्तक क्षेत्र के शिक्षाविदे के साथ ही गणमान्य लोगो को उपलब्ध करा रहे हैं,जिससे ओशो के उपदेशो को समाज के प्रमुख लोगो तक पहुंचाया जा सके।