Saturday, July 27, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBaghpatसंत महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर महनत से मुकाम हासिल करें:...

संत महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर महनत से मुकाम हासिल करें: डीएम

- Advertisement -
  • जिवाना के गुरुकुल में गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर हुई गोष्ठी

जनवाणी संवाददाता |

बिनौली: जिवाना गुलियांन के गरूकुल इंटर नेशनल स्कूल में शुक्रवार को गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर वर्तनमान युग ओर गांधी विषय पर गोष्ठी हुई। गोष्ठी में मुख्य अतिथि डीएम बागपत राजकमल यादव ने कहा कि संत महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर छात्र छात्राएं महनत कर अपने मुकाम को हासिल करें।

आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ डीएम बागपत राजकमल यादव ने दीप प्रवजलित कर किया, स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की। गोष्ठी में मुख्य अतिथि डीएम बागपत ने कहा कि छात्र छात्राएं लक्ष्य निर्धारित कर महनत करें, मन लगाकर की गई महनत कभी असफल नही होती। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं के प्रतियोगी परीक्षाओं संबंधित सवालों के जवाब भी दिये, ओर छात्र छात्राओं द्वारा बनाई गये प्रोजेक्ट का अवलोकन भी किया।

38

यूपीएससी में चयनित बिजरोल निवासी महिमा तोमर ने भी छात्र छात्राओं को सफलता के टिप्स दिये, वंशिका जैन, शौर्य शिवांच, अदिति चौहान छात्र छात्राओं ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शाश्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला, गोष्ठी में डीएम ने यूपीएससी में चयनित महिमा तोमर, कोविड- 19 में बेहतर कार्य करने वाले बिनौली सीएचसी अधीक्षक डॉ. अतुल बंसल, कोल्ड चैन हैंडलर अजीत धामा, बीपीएम प्रवीण कुमार आदि स्वास्थ्यकर्मियों व स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. राजीव खोखर, उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स को स्कूल की ओर सम्मानित किया।

उन्होंने कक्षा 10 व 12 में स्कूल को टॉप करने वाले प्रतिभावान छात्र छात्राओं को भी पुरूस्कृत किया। स्कूल डायरेक्टर डॉ अनिल आर्य ने डीएम का अभिनन्दन पत्र पढ़ शॉल व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित आभार प्रकट किया। गोष्ठी की अध्यक्षता संस्थापक प्रो. बलजीत सिंह आर्य, संचालन उपप्रधानाचार्य डॉ. सुशील वत्स ने किया। गोष्ठी में निदेशक डॉ सुनील आर्य, देवेंद्र सिंह, राजीव तोमर, चंद्रवीर शिवांच, जितेंद्र आर्य, नितिन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments