Thursday, January 23, 2025
- Advertisement -

भाजपा की प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल: तसलीम अहमद

  • स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सहित कई मुद्दों पर उठाए सवाल
  • 21 सितम्बर को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देने की तैयारी

जनवाणी ब्यूरो |

नजीबाबाद: सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद ने कहा कि कोरोना काल में जिले की सभी तहसीलों में स्वास्थ्य सेवाओं में जिस प्रकार की तत्परता होनी चाहिए वह नहीं दिखाई पड़ रही है। स्वास्थ्य सेवाएं सभी तहसीलों में अनियमित हो रही है जिनकों और अधिक मजबूत बनाएं जाने की आवश्यकता है।

इसके साथ ही अन्य कई मामलों पर चर्चा करते हुए विधायक ने कार्यकर्त्ताओं का आह्वान किया कि 21 सितम्बर को राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को दिया जाएगा।

शनिवार को दोपहर सपा विधायक हाजी तसलीम अहमद के कार्यालय पर हुई बैठक में उन्होंने कहा कि
प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर फेल हो रही है, भाजपा के शासन में किसान बेहाल है।

बेरोजगारी निरन्तर बढ़ती जा रही है, इसके अलावा सरकारी उत्पीड़न, स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने आदि को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को दिया जाएगा।

विधायक हाजी तसलीम अहमद ने कार्यकर्त्ताओं से कहा कि सभी कार्यकर्त्ता व पदाधिकारी पालोमल कॉलोनी में प्रात: 11:00 बजे एकत्रित होकर नजीबाबाद तहसील पहुंचेंगे जहां एसडीएम नजीबाबाद को उक्त मांगों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा।

बैठक में विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व चेयरमैन साहनपुर खुर्शीद मंसूरी, ब्लॉक अध्यक्ष नजीबाबाद व पूर्व चेयरमैन जलालाबाद याकूब राईन, जिला उपाध्यक्ष नवेद इकबाल सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष नजीबाबाद शाहिद मलिक, नगर अध्यक्ष साहनपुर शेख अंजार अहमद, नगर अध्यक्ष जलालाबाद जावेद शेख, विशेष आमंत्रित सदस्य अनवर खां मंसूब, मुनव्वर नेता, जिला सचिव शादाब हैदर, रफी अंसारी प्रधान जोगीरामपुरी, मेहताब अहमद रानी कोटा, नईम मकरानी नारायणपुर रतन, सरफराज मंसूरी राजपूर नवादा, जिला कार्यकारणी सदस्य आमिर सुहेल सिद्दीकी, मरगूब अहमद आदि उपस्थित रहे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

छात्रों के लिए दो दिवसीय तनाव प्रबंधन कार्यशाला शुरू

जनवाणी ब्यूरो | वाराणसी: पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय धुबरी,...

विद्यार्थी परीक्षा से घबराएं नहीं योजनाबद्ध तरीके से करें तैयारी

 परीक्षा का समय निकट आते ही छात्रों की दिनचर्या...
spot_imgspot_img