Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsBijnorशिक्षक एमएलसी चुनाव में 82 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

शिक्षक एमएलसी चुनाव में 82 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

- Advertisement -

जनवाणी संवाददाता |

चांदपुर: शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए नगर के हिंदू इंटर कॉलेज में बनाए गए मतदान में 82 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद कर दिया।

शिक्षक एमएलसी चुनाव के लिए मांगलवार को हुए मतदान के लिए नगर के हिंदू इंटर कॉलेज को मतदान केंद्र बनाया गया था।पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः आठ बजे से शुरु हुए मतदान में मतदाताओं ने निष्पक्ष होकर मतदान किया। मतदान केंद्र में क्षेत्र के 586 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था की गई थी।

शाम पांच बजे तक चले मतदान में 481 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मत पेटियों में कैद कर दिया। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मतदान केंद्र के बाहर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता मतदान केंद्र के बाहर सुबह से ही बास्ते बिछाकर बैठ गए थे।

भाजपा की क्षेत्रीय विधायक कमलेश सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुमन त्यागी के साथ ही पार्टी पदाधिकारियों विवेक कर्णवाल, पुखराज सैनी, हरीराज सिंह सैनी, मनोज शर्मा नन्ही आदि प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ मतदान केंद्र के बाहर बनाए गए बास्ते पर बैठकर मतदान पर नजर लगाए रही। चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments