- बारिश के बाद भी उमस बरकरार, 25 और 26 को बारिश के आसार
जनवाणी संवाददाता |
मोदीपुरम: तापमान गिरने के बाद भी गर्मी बरकरार रही। गर्मी के बीच मौसम ऐसे ही बना हुआ है। दिन में बारिश होने के बाद भी मौसम गर्म रहा। 25 और 26 में बारिश के आसार है। शनिवार को गर्म मौसम के बीच दिन में बारिश से भी राहत नहीं मिली। गर्म मौसम से अभी राहत के आसार नहीं है। तापमान गिरने के बाद भी मौसम दिन भर गर्म रहा।
जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में हुई बारिश ने जहां राहत दी थी। वहीं, अब पिछले तीन-चार दिन से मौसम फिर गर्म बना हुआ है। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 78 एवं न्यूनतम आर्द्रता 54 दर्ज की गई।
वहीं, मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 61, बागपत में 93, गाजियाबाद में 86, जयभीमनगर में 50, गंगानगर में 56, पल्लवपुरम में 76 दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि 25 और 26 में बारिश के आसार है। आज दिन में मौसम शुष्क रहेगा। दिन के तापमान में बढ़ोतरी के आसार है। बारिश के बाद ही तापमान में गिरावट के आसार है।
शांत होने लगा गंगा का गुस्सा, जलस्तर में गिरावट जारी
हस्तिनापुर: खादर क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह तक तबाही मचाने के बाद गंगा की धारा वापस पहुंच गई है। परंतु खादर क्षेत्र के लोगों के लिए तबाही के न मिटने वाले निशान छोड़ गई हैं। उधर, दूसरे दिन गंगा का जलस्तर कम होने के बाद फिर बढ़ गया है। पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश के कारण एक सप्ताह पूर्व गंगा नदी उफान पर आ गई थी। जिसके बाद शुक्रवार को गंगा का जलस्तर कम हुआ और गंगा वापस अपनी धारा में पहुंच गई।
गंगा का जलस्तर बिजनौर बैराज से 93 हजार क्यूसेक पर पहुंच गया था। जलस्तर कम होने से खादर क्षेत्र के गांव के जलमग्न रास्तों पर ग्रामीणों को कुछ राहत जरूर मिली थी, परंतु शनिवार को एक बार फिर गंगा के जलस्तर में मामूली की वृद्धि दर्ज की गई है। गंगा का जलस्तर एक लाख 33 हजार क्यूसेक पर पहुंच गया है। जिससे ग्रामीणों की चिंता एक बार फिर बढ़ रही है।
उधर, गंगा का जलस्तर कम होने से खादर क्षेत्र में बाढ़ से होने वाली तबाही अब सामने नजर आ रही है। गंगा के रूद्र रूप से खादर क्षेत्र के दर्जनों सड़के क्षतिग्रस्त हो गई है तो किसानों के खेतों में खड़ी धान और चारे की फसल पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई है।
15 दिन बाधित रहेगी सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली में बिलिंग प्रणाली
मेरठ: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के अन्तर्गत सहारनपुर क्षेत्र की 3 जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के ग्रामीण क्षेत्रों में आनलाइन बिलिंग प्रणाली का तकनीकी उच्चीकरण किये जाने के कारण ग्रामीण बिलिंग सिस्टम आज शाम 6 बजे से दिनांक 7 अगस्त रात्रि 10 बजे तक बिलिंग व बिल संशोधन आदि कार्य बाधित रहेंगे। जबकि बिल भुगतान, मीटर बदलने व संयोजन विच्छेदन और पुन: संयोजित किये जाने के कार्य चलते रहेंगे।
इसके बाद 7 अगस्त रात्रि 10 बजे से दिनांक 10 अगस्त शाम 6 बजे तक समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिल जमा करने, संशोधित करने, नाम परिवर्तन करने, विधा परिवर्तन करने, भार वृद्धि करने, आनलाईन बिल जमा करने जैसे कार्य बाधित रहेंगे। दिनांक 10 अगस्त शाम 6 बजे के बाद बिलिंग प्रणाली समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में तकनीकी उच्चीकरण के उपरान्त पुन: उपलब्ध होगी।
इस दौरान विद्युत बिलिंग समबन्धित किसी भी असुविधा के लिए अपने उपखण्डीय व खण्डीय कार्यालय से या कस्टमर केयर नं. 1912 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जबकि आज शाम 6 बजे से 7 अगस्त रात्रि 10 बजे के दौरान पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. के तीनों जनपदों सहारनपुर, मुजफ्फरनगर व शामली के ग्रामीण क्षेत्रों के अतिरिक्त अन्य सभी जनपदों में ग्रामीण क्षेत्रों व सभी जनपदों के शहरी क्षेत्रों की बिलिंग प्रणाली यथावत चलती रहेगी।