Saturday, May 17, 2025
- Advertisement -

बिल्डर करेगा डाकघर की बिल्डिंग का निर्माण

  • बिल्डर ने मेडा सचिव को दिया लिखित में, जेई ने की पैमाइश

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अप्सरा सिनेमा तोड़कर कॉम्प्लेक्स का निर्माण कर रहे बिल्डर को अब डाकघर की बिल्डिंग का भी निर्माण करना होगा। क्योंकि कॉम्प्लेक्स के निर्माण से डाकघर की बिल्डिंग में दरार आ गई थी। बिल्डर ने अब मेडा सचिव चन्द्रपाल तिवारी को लिखित में ये कहा है कि डाकघर की बिल्डिंग का पुन: नव निर्माण करके देंगे। इसी सिलसिले में गुरुवार को बिल्डर ने डाकघर की जर्जर बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल को तोड़ना भी आरंभ कर दिया हैं।

उधर, मेडा जेई पवन शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ आॅफिस से आये पत्र के आधार पर बिल्डिंग की पैमाइश की। इसमें कुछ हिस्सा कंपाउडिंग का मिला। बाकी बेसमेंट में स्टोर के रूप में स्वीकृत हैं, उसमें किसी तरह की व्यवसायिक गतिविधियां नहीं की जा सकती।

30 12

दरअसल, अप्सरा सिनेमा तोड़कर कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया हैं। इसके निर्माण से डाकघर की बिल्डिंग में दरार आ गई थी। इसके बाद ही बिल्डिंग को खाली करा लिया गया था। इसमें बिल्डर के खिलाफ डाकघर की तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराई गयी थी। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने इसको लेकर एक चिठ्ठी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लिखी थी, जिसके बाद ही सीएम आॅफिस से एक पत्र प्राधिकरण के पास पहुंचा हैं।

इस पत्र के आधार पर ही मेडा इंजीनियर पवन शर्मा ने गुरुवार को बिल्डिंग की पैमाइश की। मानचित्र से अधिक निर्माण होना मिला हैं, लेकिन इसके कपाउंडिंग के दायरे में होना बताया गया हैं। यही नहीं, बिल्डर ने डाकघर की बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल को तुड़वाना आरंभ कर दिया हैं। इसका पुन: नव निर्माण किया जाएगा। ये शपथ पत्र बिल्डर ने मेडा सचिव चन्द्रपाल तिवारी को दिया हैं। इसके बाद ही इस दिशा में काम आरंभ हुआ हैं।

मेडा ने कई कॉलोनियों को किया ध्वस्त

मेरठ विकास प्राधिकरण के इंजीनियरों की टीम ने गुरुवार को भी ध्वस्तीकरण का अभियान चलाया। आचार संहिता खत्म होने के बाद मेडा इंजीनियरों ने ध्वस्तीकरण का कार्य तेज कर दिया हैं। गुरुवार को जोन ए-1 में राहुल चौधरी, विशाल वर्मा अम्हैड़ा, आदिपुर मवाना रोड पर करीब 15000 वर्ग मीटर जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिस पर प्राधिकरण के इंजीनियरों ने बुलडोजर चलाकर बड़ी कार्रवाई की है।

यहां प्राधिकरण इंजीनियरों का कुछ विरोध हुआ, लेकिन प्राधिकरण इंजीनियरों ने तोड़फोड़ की कार्रवाई को जारी रखा। सरधना रोड पर नंगला ताशी में अवैध कॉलोनी पर प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर चला दिया। इसके अलावा भोला रोड स्थित अरुण यादव और अमित चौधरी की अवैध कॉलोनी में बुलडोजर चला दिया। करीब 2000 वर्ग मीटर में कच्ची कॉलोनी विकसित की जा रही थी।

11 34

इस कॉलोनी की बाउंड्री वाल प्लाटिंग आदि को ध्वस्त कर दिया। विवेक अग्रवाल आदि ने ज्ञान भारती कॉलेज के बराबर में करीब 15000 वर्ग मीटर जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिस पर निर्माण कार्य चल रहा था, जिसे प्राधिकरण की टीम ने गिरा दिया। प्राधिकरण की तोड़फोड़ करने वाली टीम में जोनल अधिकारी अरुण शर्मा, अवर अभियंता महादेव शरण, उमाशंकर सिंह, सर्वेश गुप्ता और राकेश पंवार मौजूद रहे।

परिवर्तन खंड जोन-बी में भावनपुर थाना क्षेत्र में महेंद्र व रतिराम आदि ने करीब 5000 वर्ग मीटर जमीन पर मिट्टी भराव कर भूखंड का निर्माण किया जा रहा था, जिसे प्राधिकरण ने जेसीबी मशीन से ध्वस्त कर दिया। अवर अभियंता संजीव तिवारी ने राज कुमार कंसल द्वारा गगोल रोड पर करीब 15000 वर्ग मीटर जमीन में अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी, जिसको ध्वस्त कर दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Latest Job: IITR लखनऊ में जूनियर स्टेनोग्राफर के 4 पदों पर भर्ती,ये उम्मीदवार भी कर सकते हैं आवेदन

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Meerut News: शिक्षिका की मारपीट से खफा छात्रा गुरुकुल की दीवार फांदकर भागी

जनवाणी संवाददाता |परीक्षितगढ़: क्षेत्र के गांव दबथला स्थित वैदिक...

Meerut News: एमआईटी में तुर्की से आईं मुख्य अतिथि को काले झंडे दिखाए, हंगामा

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकदियों द्वारा भारतीय पर्टयकों...
spot_imgspot_img