Friday, March 29, 2024
HomeUttar Pradesh NewsMeerutआगरा-पुणे की तर्ज पर महानगर में मिलेगा पीने का पानी

आगरा-पुणे की तर्ज पर महानगर में मिलेगा पीने का पानी

- Advertisement -
  • नगर निगम क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति का होगा कायाकल्प जोन पांच, छह और सात का इस्टीमेट भी किया गया तैयार
  • इस साल के आखिर तक शुरू हो सकती है 900 किलो लीटर का एक टैंक और दो नलकूप के साथ अलग पाइप लाइन बिछाने की परियोजना

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: महानगर और जनपद की छह नगर निकायों में पेयजलापूर्ति के लिए मई परियोजनाएं परवान चढ़ रही हैं। हस्तिनापुर और मवाना में टेंडरिंग के बाद कंपनियों ने अपना काम शुरू कर दिया है, जबकि चार नगर निकाय और महानगर की परियोजनाओं का काम इस वर्ष के आखिर तक शुरू होने की उम्मीद है।

सहायक अभियंता बलबीर सिंह ने महानगर के लिए प्रतावित परियोजनाओं के बारे में बताया कि 24 घंटे सात दिन पेयजल आपूर्ति के लिए आगरा, पूना और पूरी जैसे शहरों की तर्ज पर काम शुरू कराया जाएगा। इसके लिए मौजूदा पाइप लाइन को छुए बगैर अलग से पाइप लाइन बिछाई जाएगी। 900 किलोलीटर के टैंक और दो नलकूपों के साथ महानगर की पाइप लाइन में आॅटोमैटिक सिस्टम के जरिये हर समय पानी उपलब्ध कराने की व्यवस्था रहेगी।

इसके लिए एंड पाइंट पर प्रेशर गेज, मीटर वाल्व आदि का आधुनिक प्रणाली से संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कार्य को वित्त विभाग के प्लानिंग विभाग के जरिये तैयार करके जल निगम के माध्यम से काम कराया जाएगा। यह कार्य दिसंबर 2023 तक शुरू होने की उम्मीद है। इसी के साथ जोन पांच, छह और सात में भी जल प्रबंधन के संबंध में इस्टीमेट तैयार किया जा रहा है।

27 16

करीब 91 करोड़ की इस परियोजना के अंतर्गत दो टैंक, एक पानी शुद्ध करने का प्लांट लगाया जाएगा। इसके अलावा बीते अप्रैल माह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम विभाग की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया था। इनमें मेरठ जनपद के हिस्से में जल निगम की ओर से नगरीय क्षेत्रों में 135 करोड़ की पेयजल परियोजनाएं भी शामिल रही थीं।

परियोजना प्रबंधक (नागर कार्य इकाई द्वितीय) उत्तर प्रदेश जल निगम मोहित वर्मा और सहायक अभियंता अवधेश कुमार शर्मा ने बताया कि अब परवान चढ़ रही इस पेयजल योजना के अंतर्गत मवाना नगर पालिका के लिए वेलजी कंपनी गुजरात और हस्तिनापुर के लिए की ओपी गुप्ता मेरठ की कंपनी को अधिकृत किया गया है। मवाना में करीब 63 करोड़ और हस्तिनापुर में 32 करोड़ की लागत से होने वाले काम का शुभारंभ किया जा चुका है।

मवाना के लिए बनाई गई योजना में 15 नलकूप, पांच ओवरहेड टैंक, 138 किमी पाइप लाइन बिछाने का काम किया जाएगा, जबकि 14500 कनेक्शन फ्री दिए जाएंगे। जल निगम की ओर से मेरठ जनपद में पहले चरण के लिए पेयजल योजना का प्रोजेक्ट 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ-साथ खरखौदा, परीक्षितगढ़ और करनावल में कुल 135 करोड़ की परियोजनाओं का काम तीसरे और अंतिम चरण में है।

इस परियोजना के अंतर्गत सभी जगह उच्च जलाशय, नलकूप, पाइप लाइन और फ्री पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे। इस बीच तीन नगर निकाय सरधना, खरखौदा, परीक्षितगढ़ और करनावल के टेंडर खुलने के बाद इनके मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। किठौर, बहसूमा और हर्रा की डीपीआर तैयार करके मुख्यालय प्रेषित की जा चुकी है। गौरतलब है कि पेयजल परियोजना में सभी जगह उच्च जलाशय, नलकूप, पाइप लाइन और फ्री पानी के कनेक्शन दिए जाने की योजना है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments