Saturday, May 3, 2025
- Advertisement -

TV Serials: इन टीवी सीरियल पर पडी गिरती टीआरपी की गाज, शो पर लगने जा रहा है ताला

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।हर हफ्ते टीवी शोज की टीआरपी रेटिंग लिस्ट जारी होती है। जिससे पता चलता है कि दशर्को को कौन सा शो सबसे ज्यादा एंटरटेन कर रहा हैं, और जिस शो की टीआरपी खराब होती है उन शो को मेकर्स बन्द कर देते हैं। इस महीने भी कुछ ऐसे टीवी शोज हैं, जो गिरती टीआरपी के कारण बंद होने वाले हैं। तो आइए उन शोज के नाम जिनपर ताला लगने वाला हैं।

टीवी शो काव्या पर पडी गिरती टीआरपी की गाज

सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या खराब टीआरपी की वजह से बंद होने वाला है। एक्ट्रेस ने ये कंफर्म कर दिया है। इसका आखिरी एपिसोड 27 सितंबर को सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा। शो में सुम्बुल के साथ मिश्कत वर्मा है। सीरियल की कहानी एक आईएएस अधिकारी की है। ईटाइम्स से बातचीत में सुम्बुल ने कहा, हर अच्छी चीज का अंत होता है।

शो ‘आपका अपना जाकिर’ भी होने जा रहा है बन्द

टीवी शो ‘आपका अपना जाकिर’ भी बंद हो रहा है। कपिल शर्मा शो की जगह ‘आपका अपना जाकिर’ ने लिया था। हालांकि शो दर्शकों को इम्प्रेस करने में फेल हो गया। मेकर्स खारब टीआरपी की वजह से इसे बंद कर रहे हैं।

शो जुबली टॉकीज पर भी लगा ताला

कम टीआरपी की वजह से शो जुबली टॉकीज पर भी ताला लग रहा है। शो जून में शुरू हुआ था। टाउम्स नॉउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल का आखिरी एपिसोड 27 सितंबर को आएगा। इसमें बजाज-खुशी दुबे ने काम किया है। कुछ महीनों में ही शो बंद हो जाएगा।

पुकार-दिल से दिल तक हो रहा बंद

अभिषेक निगम-सायली सालुंखे स्टारर पुकार-दिल से दिल तक भी बंद हो रहा है। खराब टीआरपी की वजह से शो को बंद करने का फैसला लिया गया है। आखिरी एपिसोड इसका 27 सितंबर को आएगा। शो मई में शुरू हुआ था।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

HouseFull 5: ‘हाउसफुल 5’ का पहला गाना ‘लाल परी’ रिलीज, हनी सिंह के बोल ने जीता फैंस का दिल

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

NEET UG Exam 2025: कल आयोजित की जाएगी NEET UG परीक्षा, Exam देने से पहले जान लें ये महत्वपूर्ण बातें…

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img