नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में इन दिनों खुशियां छाई हुई हैं। बीते दिन ही दीपिका पादुकोण के घर लक्ष्मी के रूप में बेटी हुई हैं। जिसकी वजह से बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुशियों का माहौल बना हुआ है और अब इस खुशी को दुगना करने के लिए टेलीविजन के पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता एक्टर ने खुशखबरी सुना दी है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी की प्रेग्नेंसी की जानकारी एक पोस्ट के साथ शेयर की है।
गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सितारे एक के बाद एक खुशखबरी अपने चाहने वालों के साथ शेयर कर रहे हैं। टेलीविजन एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला जहां जल्द ही माता-पिता बनने जा रहे हैं, वहीं बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण ने बीते दिन प्यारी सी बेटी को जन्म दिया।
दरअसल, इन दोनों के अलावा अब हाल ही में टेलीविजन का एक और पॉपुलर कपल अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है।