जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: थाना खेकड़ा क्षेत्र में गांव रटौल के पास पूर्वी यमुना नहर की पटरी पर एक कार अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई। जिससे चालक कार के नीचे दब गया और घायल हो गया। ग्रामीण को घायल अवस्था में एक निजी चिकि त्सक के पास ले गए। जहां सं उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को जेसीबी की सहायता से नहर से बाहर निकाला।
बताया गया है कि मुरादनगर निवासी गौतम सिंह पूर्वी यमुना नहर की पटरी से अपनी डस्टर कार से किसी कार्य से बागपत जा रहा था। जब वह गांव रटौल के निकट पहुंचा तो तेज गति होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और नहर में पलट गई। जिससे कार चालक कार के नीचे दब गया।
कार को नहर में पलटते देख ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े और चालक को कार के नीचे से निकाला। ग्रामीण घायल अवस्था में चालक को एक निजी डाक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां से उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी की सहायता से कार को नहर से निकलवाया।