Thursday, March 28, 2024
HomeUttar Pradesh NewsShamliप्रधान पद के 17 और बीडीसी के 38 नामांकन पत्रों की बिक्री

प्रधान पद के 17 और बीडीसी के 38 नामांकन पत्रों की बिक्री

- Advertisement -
  • बिक्री के पहले दिन शामली और ऊन ब्लॉक में नहीं खुला खाता

जनवाणी ब्यूरो |

शामली: जनपद में तीसरे चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मंगलवार से ब्लॉक मुख्यालयों पर नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य प्रारंभ हो गया। पहले दिन जहां कैराना, थानाभवन और कांधला ब्लॉक में प्रधान पद के लिए 17 और क्षेत्र पंचायत सदस्य के 38 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई, वहीं थानाभवन व कांधला में ग्राम पंचायत सदस्य पद के 25 पर्चों की बिक्री हुई। दूसरी ओर, शामली तथा ऊन ब्लॉक में पहले दिन नामांकन पत्रों की बिक्री का खाता नहीं खुल सका।

कैराना में प्रधान पद के 3 और बीडीसी के 11 पर्चे बिके

कैराना ब्लॉक की 42 ग्राम पंचायतों में तीसरे चरण में आगामी 26 अप्रैल को मतदान होगा। इससे पहले मंगलवार की सुबह से ही खंड विकास कार्यालय पर एडीओ वसीम अहमद की देखरेख में नामाकंन पत्रों के सेट तैयार किए गए। एडीओ वसीम अहमद ने बताया कि कैराना ब्लाक में 42 ग्राम पंचायतें आती हैं। प्रधान पद के अलावा 89 क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा 592 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव होगा। खंड विकास अधिकारी डा. हरित कुमार ने बताया कि मंगलवार को ग्राम प्रधान पद के लिए 3 और क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए 11 नामाकंन पत्रों की बिक्री हुई है जबकि ग्राम पंचायत सदस्य पद का एक भी पर्चा नहीं बिका। ब्लॉक मुख्यालय पर आगामी 13, 14 व 15 अप्रैल को नामाकंन पत्र जमा कराए जा सकेेंगे।

थानाभवन में प्रधान पद के 10 पर्चे बिके

थानाभवन खंड विकास कार्यालय पर मंगलवार को प्रधान पद के 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इसी तरह क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 16 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 10 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई।

कांधला में प्रधान पद के 4 पर्चों की बिक्री

खंड विकास कार्यालय पर मंगलावा को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री का कार्य प्रारंभ हो गया। पहले दिन ग्राम प्रधान पद के लिए 4 व क्षेत्र पंचायत सदस्य के 11 और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 15 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। इस तरह से जनपद में ग्राम प्रधान पद के लिए 17, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 38 तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 25 नामांकन पत्रों की बिक्री मंगलवार को हुई है।

शामली और ऊन में नहीं खुला खाता

खंड विकास कार्यालय पर नामांकन पत्रों की बिक्री के पहले दिन ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए एक भी नामांकन पत्र की बिक्री नहीं हुई। एआरओ सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि पहले दिन नामांकन पत्रोें की बिक्री का कार्य खंड विकास कार्यालय पर प्रारंभ तो नियत समय पर हो गया, लेकिन निर्धारित समय तक कोई भी पर्चा नहीं बिका। दूसरी ओर, खंड विकास ऊन पर भी पहले ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कोई भी नामांकन पत्र नहीं बिका।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments