Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

मस्ती के रंग हरियाली तीज के संग

  • तीज पर गली-मोहल्लों से लेकर पार्कों का माहौल महिलाओं की चहल कदमी से चहका
  • तन-मन में छाई हरियाली, मीठी तू-तू मैं- मैं के बीच बढ़ाई पींग
  • बुजुर्ग महिलाओं ने कजरी गाकर किया शगुन
  • महिलाओं ने झूलों से ज्यादा डीजे का लिया आनंद

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: कजरी गीत और मल्हार। हरी साड़ी पर सोलह सिंगार। मेहंदी रचे हाथ और झूलों पर सखियों का साथ कुछ इसी अंदाज में शनिवार को भारतीय पंरपराओं का प्रतीक माने जाने वाला तीज का त्योहार शहर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अक्सर सूने पड़े रहने वाले शहर के गली मोहल्लों से लेकर बड़े पार्कों का माहौल महिलाओं की चहलकदमी से चहक उठा।

19 18

सुबह से ही महिलाओं में सजने-सवरे की होड़ लग गई। सावन के पारंपरिक मनोहारी गीतों पर झूला झूलीं। उधर, पहले झूलने के लिए कई बार महिलाओं में हाथापाई तक हुई, लेकिन तनातनी के बीच महिलाओं ने तीज का भरपूर लुफ्त उठाया। बच्चा पार्क स्थित लेडिज पार्क में सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी।

17 18

खास और पारंपरिक शृंगार कर महिलाएं सुबह से ही पार्क में आना शुरू हो गई। कुछ नवविवाहिता भी अपनी सहेलियों के साथ पहुंची तो काफी परिजनों के साथ त्योहार का आनंद लेने आई। इस बीच आई बुजुर्ग महिलाओं ने लोकगीत की शुरुआत की तो बाकी भी उनका साथ देने लगी।

टोलियां बनाकर उठाया आनंद

झूला झूलते वक्त इस आनंद को बढ़ाने के लिए महिलाओं ने व्यवस्था भी खुद ही बनाई। क्योंकि झूले कम थे और झूलने वालों की तादाद काफी थी। इसलिए उन्होने टोलियों में झूला झूलना शुरू किया, जिससे वे दूसरी महिलाओं की सुरीले सुनती रहे।

खूब लगी होड़

20 16

महिलाओं में झूलने के दौरान ज्यादा आनंद उठाने के लिए होड़ सी लग गई। कई बार किसी ने अच्छा गीत गाया तो दूसरे झूले में बैठी महिलाओं ने उसका जबाव उसी अंदाज में देते हुए उससे भी अच्छा गीत गाया। इसमें लोकगीतों और पारंपरिक गीतों के अलावा सावन थीम पर बने फिल्मी गीत भी गाए गए।

झोटों के साथ खूब लगाए चटकारे

तीज के त्योहार को विक्रेताओं ने भी बखूबी भुनाया। उन्होंने भी शहर भर में जुटने वाली भीड़ की जगहों को पहले से ही ताड़ लिया। हर जगह मेला-सा लग गया। जिसमें महिलाओं की पसंद के मुताबिक नमकीन व्यंजनों की दुकाने खासतौर पर सजी और महिलाओं ने इसका भरपूर लुफ्त उठाया।

बच्चों ने लिया झूले और खिलौनों का आनंद

मेले में बच्चों के लिए भी झूले लगाए गए। इस दौरान बच्चों ने अपने दोस्तों संग झूलों का आनंद भी लिया और अपने पसंद के खिलौनों की खरीदरी भी की।

खूब लिखवाए नाम

18 18

लेडिज पार्क के बाहर लगे मेले में बच्चों और महिलाओं ने खूब आनंद लिया। मेले में लकड़ी की कीरिंग पर किसी ने अपना नाम लिखवाया तो किसी ने पिया का।

पहली तीज का दिखा क्रेज

पार्क में पहली तीज को लेकर खूब क्रेज दिखा। जिनकी पहली तीज थी वह महिलाएं खूब सजकर पहुंची। दुल्हन के अंदाज में सजी महिलाओं ने सखियों संग गले लग एक-दूसरे को तीज की बधाई दी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Karan Johar: करण जौहर के बर्थडे पर करीना का प्यारा संदेश, कई सितारों ने भी दी शुभकामनाएं

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

NDA की बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सराहना, जातिगत जनगणना को लेकर प्रस्ताव पारित

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के...

Meerut News: गर्मी से बदल रहा मौसम, छूट रहे पसीने, तीन दिन बाद फिर बारिश के आसार

जनवाणी संवाददाता |मोदीपुरम: दिन में गर्म हवाएं चलेंगी और...

Meerut News: खेल विवि का निर्माण कार्य चल रह लक्ष्य से पीछे प्रमुख सचिव ने जताई कड़ी नाराजगी

जनवाणी संवाददाता |सरधना: शनिवार को महानिदेशक तकनीकी शिक्षा अविनाश...
spot_imgspot_img