Wednesday, October 16, 2024
- Advertisement -

जीजीआईसी में टीके से छात्रा की हालत बिगड़ी

  • परिजनों ने किया जमकर हंगामा, छात्रा को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • टीम पर गलत टीका लगाने का आरोप

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: डिपथीरिया की रोकथाम के लिए जिले में चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को हापुड़ रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में टीका लगाए जाने के बाद एक छात्रा की हालत बिगड़ गई। उक्त छात्रा को आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। छात्रा के अभिभावकों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम पर गलत टीका लगाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

दरअसल, गत वर्ष कई जिलों में डिपथीरिया के केस मिले थे। मेरठ की जाकिर कालोनी में एक केस मिला था। इस बीमारी की रोकथाम के लिए इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश के 32 जिलों में 26 सितंबर से टीकाकरण का अभियान छेड़ा है। यह अभियान सात अक्टूबर तक चलेगा। इस अभियान में जिले के लगभग साढ़े आठ सौ स्कूलों में 26,579 बच्चों को टीके लगाएं जाने का लक्ष्य है। सभी स्कूलों व कालेजों में 26, 27 व 28 सितंबर तथा 1, 4 व 7 अक्टूबर को टीका लगाने की तिथि तय की गई।

इसमें नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों को स्कूलों की कक्षा एक में पांच वर्ष के बच्चों को डीपीटी-2 बूस्टर का टीका, कक्षा पांच में 10 वर्ष आयु के बच्चों को टीडी-10 और कक्षा 10 में 16 वर्ष की आयु के बच्चो को टीडी-16 का टीका लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को हापुड़ रोड स्थित राजकीय कन्या इंटर कालेज में कक्षा आठ की छात्रा उर्मिश निवासी पुर्वा अहमद नगर को भी टीका लगाया गया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई।

वह बेहोश हो गई। उर्मिश की बहन फाजिका भी इसी कालेज में पढ़ती है। उसे बुलाया गया। उससे उसके घर पर मोबाइल कॉल कराकर सूचना दी गई। उस समय उसकी मां घर पर थी। वह तुरंत वहां पहुंची और अन्य परिजन व कुछ रिश्तेदार वहां पहुंचे और हंगामा किया। उनका आरोप है कि उर्मिश को गलत टीका लगाया गया। इस बीच 108 नंबर एम्बूलेंस से उर्मिश को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पल्स, बीपी, टेम्प्रेचर की जांच की गई। उसे भर्ती कर लिया गया। चिकित्सकों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई।

पूरी तरह स्वस्थ्य है छात्रा

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम का कहना है कि गत वर्ष जाकिर कालोनी में डिपथीरिया का एक केस मिला था। इसी वजह से मेरठ भी इस बीमारी से रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। जीजीआईसी में एक छात्रा की टीकाकरण के बाद हालत बिगड़ने की सूचना मिली थी। सीएमओ और वह जिला अस्पताल पहुंचे, तो उक्त छात्रा पूरी तरह स्वस्थ मिली। टीका लगने से उसकी कोई हालत नहीं बिगड़ी। वह पूरी तरह स्वस्थ है।

घर के बाहर खेल रहे बच्चे को युवक ने उठाकर पटका

कंकरखेड़ा: नंगलाताशी में युवक ने घर के बाहर खेल रहे तीन साल के मासूम बच्चे को उठाकर पहले जमीन पर पटका, फिर दीवार में देकर मारा। इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। कंकरखेड़ा के नंगलाताशी डिवाइडर रोड कृष्णा कॉलोनी के रहने वाले अकरम पुत्र इस्लाम ने बताया कि वह पत्नी साहिबा और दो बेटे इमरान और अरमान के साथ करीब 10 सालों से कृष्णा कॉलोनी में किराए पर रहता है। उसका बड़ा भाई इकराम और माता-पिता थोड़ी दूरी पर रहते हैं, लेकिन वह मूलरूप से थाना सररूपुर के गांव जसड़ जैनपुर के रहने वाले हैं।

वह कंकरखेड़ा क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली से र्इंटों की सप्लाई करने का कार्य करता है। मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे वह काम पर चला गया था। उसका तीन साल का बेटा इमरान ताऊ इकराम के घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था। तभी नंगलाताशी का ही रहने वाला सलमान पुत्र मेहरुद्दीन बच्चों के पास पहुंचा और उसने तीन साल के इमरान को उठा लिया और जमीन पर पटक दिया। फिर उसके दोनों पैर पकड़कर पास की दीवार में पटक-पटककर मारने लगा। बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े।

इससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। तभी सलमान ने महिलाओं के सामने अपने सारे कपड़े उतार दिए और र्इंट उठाकर पीछे दौड़ पड़ा। लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह धुना और मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इमरान की हालत अभी नाजुक बताई जा रही है। सूचना मिलने पर वार्ड-41 के पार्षद पति सतीश प्रजापति बच्चे का हाल-चाल पूछने के लिए अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिले।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

केरल की वायनाड लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका गांधी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रियंका गांधी केरल की वायनाड...

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे नतीजे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने झारखंड विधानसभा...

Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होगा मतदान, 23 को आएंगे चुनाव परिणाम

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की...
spot_imgspot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here