जनवाणी संवाददाता |
चांदीनगर: ईपीई पर लहचौडा गौना गांव के समीप अनियंत्रित ट्रक डिवाइडर को
तोड नीचे आ गिरा जिसमे दबने से चालक की मौके पर मौत हो गयी पुलिस ने मौके पर पहुच शव को बहार निकाला और पचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
क्या कहते है आपके सितारे साप्ताहिक राशिफल 08 मई से 14 मई 2022 तक || JANWANI
बिहार निवासी 26 वर्सिय आमोद पुत्र कपिल साहनी देर रात्रि गुजरात से प्लास्टिक का दाना लेकर हावडा बगाल जा रहा था जब वह ईपीई पर लहचौडा के समीप पहुचा तो अचानक उसका 18 टायर वाला ट्रक अनियंत्रित होकर ईपीई से डिवाइडर को तोडते हुए नीचे गिर कर पलट गया|
जिसमे चालक की केविन के नीचे दबने से मोके पर ही मौत हो गयी राहगीरो की सूचना पर मौके पर चादीनगर पुलिस पहुची और जेवीसी मशीन मगवा कर बड़ी मशक्कत के बाद केविन में दबे चालक का शव बहार निकाला उसके बाद पुलिस ने चालक के शव का पचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा है।