Friday, September 20, 2024
- Advertisement -

2.5 लाख, 50, 25 हजार के इनामियों के गिरेबान तक नहीं पहुंचे पुलिस के हाथ

  • इनामियों को पकड़ने में पुलिस, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ भी हॉफी
  • बदन सिंह के लिए रेडकार्नर नोटिस जारी, कब होगा फुल और हॉफ एनकाउंटर

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: आमतौर पर खाकी के लिए कहा जाता है कि पुलिस के हाथ बहुत लंबे होते हैं। अपराधी चाहे पाताल में ही जाकर क्यों न छिप गया हो, लेकिन पुलिस हर हाल में उसे ढूंढ निकाल लेती है, लेकिन कई इनामी ऐसे भी हैं जिन्हें पुलिसिया तंत्र पाताल से लेकर कई जगहों पर तलाश किया, लेकिन पुलिस उन्हें आज तक नहीं खोज पाई।

शहर में 2.5 लाख इनामी से लेकर 50 हजार और 25 हजार पुरस्कार घोषित 20 से 25 इनामी बदमाश ऐसे हैं जो पुलिस के लिए जी का जंजाल बने हुए हैं। बल्कि पुलिस की नींद उड़ाये हैं। ये इनामी पाताल में चले गये या इन्हें आसमान निगल गया। पुलिस के पास इन अपराधियों की गिरफ्तारी के नाम पर कोई ठोस जवाब नहीं है।

ब्रह्मपुरी थाने से 2.5 लाख के इनामी वांटेड बदमाश बदन सिंह बद्दो वर्ष 2019 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। बदन सिंह बद्दो दिल्ली रोड स्थित मुकुट महल में पुलिसकर्मियों के साथ ठहरा था। पुलिस को चकमा देकर शातिर बदन सिंह बद्दो को फरार हुए चार साल बीत गए, लेकिन अभी तक ब्रह्मपुरी पुलिस, क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम व सर्विलांस और एसटीएफ भी शातिर इनामी को ढूंढ पाने में सफल नहीं हो पाई।

इसके अलावा मेडिकल थाने का 50 हजारी बदमाश इरफान पुत्र अय्यूब निवासी हर्रा सरूरपुर वर्ष 2020 में पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। पुलिस को आज तक भी उसकी लोकेशन नहीं मिल पाई। वहीं, भावनपुर थाना क्षेत्र अब्दुल्लापुर निवासी संदीप पुत्र रज्जू मेडिकल थाने का वांटेड पुलिस के लिए सिरदर्द बना है। उस पर भी 25 हजार का इनाम घोषित है।

15 17

इसके अलावा गांव जसौरा मुंडाली निवासी साजिद पुत्र इदरीश भी वर्ष 2021 में मेडिकल थाना क्षेत्र से फरार हो गया था। साजिद पर हत्या लूट जैसे संगीन अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, हाल ही में देहली गेट थाने से जाली नोटों के मामले में वांटेड चल रहे कैराना निवासी शाहिद उर्फ वकील पर एसएसपी की ओर से 25 हजार का इनाम घोषित किया था, लेकिन कई दिनों बाद भी गिरफ्तारी न होने पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने शाहिद पर 50 हजार के इनाम के लिए प्रस्ताव भेजा था।

सिविल लाइन क्षेत्र से वांटेड अभिषेक ठाकुर की गिरफ्तारी न होने पर उस पर भी 50 हजार का इनाम घोषित करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। इन सभी इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी न होने पर पुलिस के पास कोई संतोष जनक जवाब नहीं है। वांटेड पर थाना पुलिस का बार-बार एक ही जवाब कि जल्दी गिरफ्तारी होगी। वाकई हैरत करने वाला है।

25 हजार और 50 हजारी बदमाशों पर निर्धारित टीम काम करती है। जबकि बदन सिंह बद्दो के मामले में भी टीम काम कर रही है। -रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

ब्रह्मपुरी थाने से बदन सिंह बद्दो 2.5 लाख का वांटेड है। अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। रेडकार्नर नोटिस जारी किया गया है। -शुचिता सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी

What’s your Reaction?
+1
0
+1
6
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bamboo Marmalade: बीमारियों का रामबाण इलाज है बांस का मुरब्बा, यहां जानें खाने के फायदे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

खेल-खेल में कराएं बच्चे को होमवर्क

मीताली जैन क्या आपका बच्चा भी होमवर्क करने में आनाकानी...

भला व्यक्ति

एक बार एक धनी पुरुष ने एक मंदिर बनवाया।...
spot_imgspot_img