Wednesday, July 3, 2024
- Advertisement -
Homeसंवादसिनेवाणीएक बच्ची का पिता होने का सुख ही अलग: रनबीर कपूर

एक बच्ची का पिता होने का सुख ही अलग: रनबीर कपूर

- Advertisement -

CINEWANI 1


‘एनिमल’ रनबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। कहा जा रहा है कि उनके द्वारा अदा किया गया यह एक बेहद चौंकाने वाला रोल होगा। हालांकि यह रोल रनबीर कपूर के कंफर्ट जोन से थोड़ा अलग है लेकिन इस निगेटिव रोल को प्ले करने में उन्होंने कोई कोर कसर नहीं रहने दी।

रनबीर कहते हैं, ‘एक बच्ची का पिता होने का सुख कुछ अलग होता है। हमारे लिए वह पल बहुत अलग था। जैसे ही मैं कहता हूं कि मैं एक बच्ची का पिता बन गया हूं, मेरे दिमाग में सितारे झिलमिलाने लगते हैं।’ एक बेटी का पिता बनने के बाद रनबीर कपूर ने बेटी की परवरिश के लिए बेहतर प्लानिंग तैयार कर रखी है।

उनका कहना है कि ‘निश्चित तौर पर पैरेंटिग एक चुनौती भरा काम है। लेकिन इसमें भी हमें एक उदाहरण सेट करना होगा।’ रनबीर कपूर ने अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ के बारे में खुलकर बातें करते हुए कहा कि वह अपने ग्रांडफादर राज कपूर की एक्टिंग के नहीं बल्कि उनके डायरेक्शन के फैन रहे हैं। उन्हें उन जैसे फिल्म मेकर का पोता होने पर काफी ज्यादा गर्व है। पर कपूर खानदान से होने को वह किसी बोझ या दबाव के रूप में नहीं बल्कि एक जिम्मेदारी के तौर पर लेते हैं।


janwani address 6

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments