- पुलिस ने चार लोगों को लिया हिरासत में, जमीन कब्जाने का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुरा में अशोक कबाड़ी ने घर में घुसकर गर्भवती महिला और उसके एक साल की बच्ची की जमकर पिटाई की। कबाड़ी ने गर्भवती महिला के पेट पर लात मारी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। साथ ही पास में खेल रही एक साल के मासूम को भी उठाकर पटक दिया।
इस दौरान कबाड़ी द्वारा पिटाई का वीडियो पड़ोसियों ने बनाकर वायरल कर दिया। घटना ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र के भगवतपुरा की है। पीड़ित परिवार ने मामले में पुलिस से शिकायत की है। साथ ही परिवार वालों ने पुलिस को वीडियो भी दिया है। उधर, महिला को बर्बरता से पीटने पर पुलिस ने चार लोगों को जेल भेज दिया है।
भगवतपुरा निवासी में एक युवक अपने परिवार के साथ रहते हैं। सुबह कबाड़ी अपने छह बेटों के साथ युवक के घर में घुस गया। इस दौरान कबाड़ी ने उनकी पत्नी और एक साल की बच्ची को जमीन पर गिराकर पीटा। मारपीट के दौरान गर्भवती पत्नी के पेट पर कबाड़ी ने लात मारी। इस दौरान कबाड़ी के घर की महिलाएं भी आ गई। पूरे परिवार ने उसकी की पत्नी और बेटी को गिराकर मारा।
पीड़िता के पति ने थाने में तहरीर दी है। शिकायत में बताया कि अशोक कबाड़ी जमीन कब्जाने का काम करता है। मोहल्ले में कई गरीबों के मकान पर अवैध कब्जा कर चुका है। कुछ लोगों के मकान पहले कम पैसे में गिरवी रखता है। उसके बाद धीरे से उन मकानों को दबंगई दिखाकर कब्जा लेता है । वह मेरा मकान भी कब्जाना चाहता है।
इसी इरादे से मेरे घर में घुसा मेरी पत्नी और मासूम की पिटाई की है। पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाया कि कबाड़ी अपने 6 बेटों के साथ मिलकर मेरी पत्नी को पीटा। जिसके बाद पेट में लात भी मारी। वहीं, पास में खेल रही एक साल की बच्ची को भी उठाकर पटक दिया।
स्थानीय लोगों ने कबाड़ी के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि कबाड़ी गुंडागर्दी करता है। भू-माफिया है। वह कई लोगों का घर तोड़ चुका है। बच्चों को भी मारता पीटता है। भीड़ ने कबाड़ी, उसके परिजनों पर गर्भवती महिला और छोटे बच्चों को पीटने का आरोप भी लगाया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस से कबाड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
सदर के तिहरे हत्याकांड में तीन को उम्रकैद
न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट नंबर-दो ओमबीर सिंह ने थाना सदर बाजार क्षेत्र में हुए तिहरे हत्याकांड में तीन आरोपियों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास व प्रत्येक को 57-57 हजार रुपये के जुमार्ने से दंडित किया है। पीड़ित पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल बख्शी व विनोद कुमार काजीपुर ने बताया कि वादी मुकदमा मोहम्मद इनाम पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी गंज बाजार ने थाना सदर बाजार मेरठ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी मिजाज की लड़की जीनत का रिश्ता आरोपी के जानने वाले जाकिर से हुआ था।
रिश्ते के बाद उन्हें पता चला कि लड़की को दौरे पड़ते थे। जिस बात पर लड़के जाकिर की मां सुरैया ने रिश्ता रखने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर आरोपीगण शहाबुद्दीन से रंजिश रखने लगे और 27 नवंबर 2009 को शाम करीब 5:30 बजे आरोपी मिजाज पुत्र नजर उसकी पत्नी अनवरी बच्चे शुजाउद्दीन, जियाउद्दीन व अन्य दो नाबालिग बच्चों के साथ मिलकर शहाबुद्दीन व उसके पुत्र जाकिर व ताहिर की धारदार हथियारों से गला काट कर हत्या कर दी थी।
जिसके बाद वादी मुकदमा ने थाना सदर बाजार में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने सभी आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया था। मिजाज के दो पुत्र नाबालिग होने के कारण उनका परीक्षण किशोर न्यायालय में चला तथा किशोर न्यायालय से दोनों आरोपियों को 16 दिसंबर 22 को दोषी पाते हुए अधिकतम दंड देते हुए 50-50 हजार रुपये के जुर्माने से दंडित किया
तथा आरोपी मिजाज की दौरान परीक्षण जेल में मृत्यु हो गई थी। न्यायालय में सरकारी वकील वैभव सिंह ने कुल 13 गवाह पेश किए। न्यायालय ने गवाहों व पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर तीन आरोपियों अनवरी पत्नी मिजाज सुजाउद्दीन व जियाउद्दीन पुत्रगण मिजाज को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
साहूकार पर जमीन कब्जाने का आरोप
एसएसपी आफिस में एक महिला अपने परिजनों के साथ एसएसपी आफिस पहुंची। उसने आरोप लगाया कि साहूकार उसके मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। पिछले दो साल से एसएसपी आफिस में अधिकारियों के चक्कर काट रही है। उसे एसएसपी आफिस से सिर्फ पीली पर्ची ही मिली। उसे इंसाफ नहीं मिला। गुरुवार सुबह जाकिर कालोनी से महिला फरहत अपने परिजन साथ एसएसपी आफिस पहुंची।
उसने आरोप लगाया कि उसने तीन साल पहले जाकिर कालोनी में रहने वाले एक साहूकार से अपने बेटे शहजाद को साउदी अरब भेजने के लिए चालीस हजार रुपये पंद्रह प्रतिशत मासिक ब्याज पर लिए थे। तीन साल में वह उसे रकम समेत साढ़े चार लाख रुपये जमा कर चुकी है। अभी भी वह रकम मांग रहा है। रुपये न देने पर उसके पचास गज के मकान पर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है।
कई बार वह उसकी बेटी के साथ भी छेड़खानी कर चुका है। वह उसकी पिछले दो साल से एसएसपी आफिस आफिस में शिकायत कर रही है। लेकिन उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं हो रहा है। हर बार उसे पीली वापिस भेज दिया जाता है। लेकिन लिसाड़ी गेट ने अ साहूकार के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।