Monday, May 19, 2025
- Advertisement -

95% से अधिक अंक लाने वालों की 12वीं में संख्या घटी, 10वीं में बढ़ी

  • 10वीं में 64,908 छात्रों को हुए 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: बारहवीं के परीक्षा परिणाम में इस वर्ष 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वालों की संख्या बीते दो साल के मुकाबले इस वर्ष घट गई है। वहीं दसवीं में यह संख्या बढ़ी है। बारहवीं की बात करे तो कुल 33432 छात्रों के 95 प्रतिशत से अधिक अंक आए है। जबकि सत्र 2021-22 में यह आंकड़ा 70004 था और सत्र 2019-20 में 38686 था।

09 18

दसवीं में कुल 64908 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले है। बीते दो सालों में देखे तो सत्र 2020-21 में 57824 छात्रों और सत्र 2019-20 में 41804 छात्रों को 95 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए थे। 95 प्रतिशत के साथ 90 प्रतिशत अंक लाने वालों की संख्या भी बारहवीं में बीते दो सालों के मुकाबले घटी और दसवीं में बढ़ी है।

कोरोना में पिछले साल नहीं हुई थी परीक्षा

केएल स्कूल प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि बीते साल कोरोना महामारी के चलते परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी। दसवीं और ग्यारहवीं की मुख्य परीक्षाओं के अंकों के साथ बारहवीं के आंतरिक अंकों को जोड़कर परिणाम तैयार किया गया था। ऐसे में परिणाम में स्कूलों की मुख्यत: सहभागिता से परिणाम बेहतर जारी हुआ था। वहीं आॅनलाइन कक्षाओं के कारण कई विषय जिनमें विषयों को समझने के लिए प्रयोगिक कक्षाओं की जरुरत होती है वो भी आयोजित नहीं हो पाई।

06 20

हालांकि बोर्ड ने छात्रों का बोझ कम करने के लिए परीक्षा को दो हिस्सों में विभाजित कर दिया था, लेकिन पहली बार इस तरह से परीक्षा आयोजित करना जिसमें एक परीक्षा पूर्णत वैकल्पिक और एक पूर्णत विवरणात्मक छात्रों के लिए नया था। छात्र वैकल्पिक माध्यम में इतने तैयार नहीं थे।

सेंट जॉन्स स्कूल के छात्रों का शानदार रहा परिणाम

सेंट जॉन्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। परीक्षा का परिणाम सुनकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे तथा उन्होंने एक दूसरे को और अपने शिक्षकों व माता-पिता को मिठाई खिलाकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

08 19

कक्षा दसवीं में नीलाक्षी ने 98 प्रतिशत अंक, सूर्यांश चौधरी ने 97.2 प्रतिशत अंक तथा भार्गव ढाका ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। बारहवीं में वंशिका गुप्ता ने 97 प्रतिशत, श्रेया राणा ने 96. 2 प्रतिशत, रोजा ने 96.2 प्रतिशत तथा वंश चौधरी ने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विद्यालय प्रधानाचार्या डा. शिमोना जैन ने सभी परीक्षार्थियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं भविष्य में भी ऐसे ही प्रदर्शन करने को प्रेरित किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

US-Russia: Trump और Putin के बीच यूक्रेन युद्ध पर दो घंटे की बातचीत, समझौते के बाद युद्धविराम के संकेत

जनवाणी ब्यूरो ।नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड...

Tech News: Google Chrome में मिली गंभीर सुरक्षा खामी, CERT-In ने तुरंत अपडेट करने की दी सलाह

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img