Friday, November 14, 2025
- Advertisement -

विराट कोहली जैसा दिखना पड़ा शख्स को भारी, फैंस ने घेरा तो इस तरह बचाई जान

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बॉलीवुड सितारे, क्रिकेटर्स और नामचीन उद्योगपति पहुंचे। वही भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन किसी कारण वर्ष वह नहीं पहुंचे।

इस दौरान कोहली के जैसा दिखने वाले एक शख्स को टीम इंडिया की जर्सी में देखा गया। कोहली समझकर उसके साथ सेल्फी के लिए काफी तादाद में फैंस ने उन्हें घेर लिया। जिसके बाद शख्स परेशान हो गया और वहां से दौड़कर भाग निकला। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो अयोध्या का बताया जा रहा है।

इस बीच बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट से हट गए हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बयान में कहा, ‘विराट ने निजी कारणों से बीसीसीआई से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का आग्रह किया है।

बोर्ड के मुताबिक, विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम प्रबंधन और चयनकर्ताओं से बात की है और कहा कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। हालांकि, कुछ व्यक्तिगत परिस्थितियां उनकी उपस्थिति और ध्यान देने की मांग करती हैं।

शाह ने यह भी कहा कि बीसीसीआई पूरी तरह से अपने स्टार खिलाड़ी का समर्थन करता है और टीम पर विश्वास करता है और अपने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बिना भी जीत हासिल करने की क्षमता रखता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सर्दियों में भी गाय-भैंस देंगी भरपूर दूध

सर्दियों का मौसम डेयरी फार्म और दूध उत्पादन के...

गेहूं बोने का उपयुक्त समय

रबी मौसम में गेहूं एक अत्यंत महत्वपूर्ण फसल है...

गेहूं की दस किस्मों से मिलेगी भरपूर पैदावार

गेंहू की किस्मों से सूखी और नम दोनों जमीनों...

चुनाव बिहार में हुआ, तोते दिल्ली के उड़े

हमारे हाथों में कहीं एक जगह ऐसी होती है...

समाज और शिक्षा के सरोकार

एक-दो नहीं कोई आधा दर्जन डॉक्टर्स एक ऐसे गिरोह...
spot_imgspot_img