Sunday, September 8, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutनहीं थम रहा ट्रांसफार्मर फुंकने और बत्ती गुल का सिलसिला

नहीं थम रहा ट्रांसफार्मर फुंकने और बत्ती गुल का सिलसिला

- Advertisement -
  • उपकरणों के फुंकने से कई-कई घंटों के लिए गुल कर दी जाती है बत्ती
  • कई दिन से कचहरी परिसर की आपूर्ति चल रही है बाधित
  • एनआईसी के सामने रखा ट्रांसफार्मर तक फुंक चुका

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पीवीवीएनएल के तमाम आला अफसरों के दावों के बाद भी ट्रांसफार्मरों के फुंकने व बत्ती गुल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। उपकरणों में छोटे-छोटे फाल्टों के नाम मई की आग बरसाती गर्मी में कई-कई घंटे के लिए बत्ती गुल कर दी जाती है। उपकरणों में फाल्ट खासतौर से ट्रांसफार्मरों के फुंकने की बात की जाए तो इसकी फेहरिस्त काफी लंबी है। आज भी सिवाया बिजलीघर के ट्रांसफार्मर में शार्ट शर्किट के चलते ट्रांसफार्मर आग का गोला बन गया। इससे इसी महीने में जो ट्रांसफार्मर फुंकने की घटनाएं हुई हैं।

उनमें पिछले दिनों माधवपुरम में ट्रांसफार्मर में फाल्ट के चलते घंटों के लिए बत्ती गुल कर दी गई। लोहिया नगर के हुमायूंनगर में भी लोगों ने ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण लाइट गायब कर दिए जाने के आरोप लगाए। इसके अलावा लिसाड़ीगेट क्षेत्र के मजीद नगर व शौकीन गार्डन में हाइटेंशन तारों से अचानक चिंगारी बरसने लगी। वहां तारों में भयंकर आग लग गयी। आग के चलते पूरे दिन बत्ती की आंख मिचौनी जारी रही। इसी सप्ताह लक्खीपुरा में ट्रांसफार्मर में सुबह के वक्त भयंकर आग लग गयी थी। उसके बाद पूरे इलाके को बिजली से महरूम कर दिया गया।

तारों में आग की बड़ी घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के रशीदनगर में लेट नाइट हुई। यहां हाइटेंशन तारों में अचानक लगी आग से एक गैराज में आग लग गयी। हाइटेंशन तारों से गिर रही चिंगारियां पास ही मौजूद झुग्गी झोपड़िÞयों पर जा पड़ीं। करीब दो दर्जन झुग्गियां जलकर खाक हो गयीं। लाखों का स्क्रैप जल गया। आग को काबू पाने में पांच घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। इस दौरान पूरा इलाका बगैर बिजली के रहा। इसी तरह कुछ दिन पहले रुड़की रोड स्थित एमईएस बिजलीघर में भी भयंकर आग लग गयी थी। आग के कारण आसपास के इलाकों की बत्ती गुल कर दी गयी थी।

लगातार की जा रही पेट्रोलिंग

इस संबंध में एमडी पावर ईशा दुहन ने बताया कि वह खुद भी लगातार बिजलीघरों की चेकिंग कर रही हैं तथा स्टाफ को पेट्रोलिंग के लिए निर्देशित किया गया है। काम में लापरवाही पर कई के खिलाफ कार्रवाई भी की गयी है।

ओवरलोड के चलते हो रहे फाल्ट

लावड़: आसमान से बरस रही आग के चलते भीषण गर्मी से लोग हलकान हो रहे है। ऐसे में ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ने के कारण लगातार फाल्ट हो रहे है, जिस कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कस्बे के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार देर रात भी कई जगह फाल्ट हुए, जिस कारण आधी आबादी की विद्युत आपूर्ति बंद रही। मंगलवार 12 बजे के बाद आपूर्ति सुचारू हो सकी। तापमान लगातार 40 के पार चल रहा है। मंगलवार को सीजन में पहली बार तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी के बढ़ने से लोगों को कूलर, एसी का ही सहारा है, ऐसे में ट्रांसफार्मर पर लगातार लोड बढ़ता जा रहा है और फाल्ट की समस्या भी बढ़ती जा रही है।

09a 1

सोमवार देर रात कस्बे में कई जगहों पर फाल्ट हुआ। वहीं, दिन के समय में पुरानी टंकी के पास एबीसी लाइन में आग लग गई। लगातार फाल्ट होने से बार बार विद्युत आपूर्ति बंद करनी पड़ी, जिस कारण कस्बे के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा। रात में हुए फाल्ट के चलते आधी आबादी की रातभर बिजली नहीं आई, जिस कारण सुबह तक इनवर्टर ठप हो गए और लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ा। रात से लेकर सुबह तक लोग विद्युत निगम के कर्मचारियों के फोन मिलाते रहे। मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद फाल्ट ठीक होने पर विद्युत सप्लाई सुचारू हो सकी।

सिवाया उपकेंद्र में चिंगारी से लगी भीषण आग

दौराला: मंगलवार की दोपहर दौराला क्षेत्र के सिवाया उपकेंद्र में हाइटेंशन लाइन से चिंगारी गिरने से घास में भीषण आग पकड़ ली। आग की चपेट में आकर बिजली घर का यार्ड राख हो गया। इस दौरान घंटों अफरा-तफरी के हालात रहे। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग में बड़े नुकसान की बात सामने आई है। कृषि विश्वविद्यालय मार्ग पर सिवाया उपकेंद्र में 220 केवीए का यार्ड है। बताया जाता है कि उपकेंद्र के ऊपर से मोदी कॉन्टिनेंटल की हाइटेंशन लाइन गुजर रही है।

मंगलवार की दोपहर इसी हाइटेंशन लाइन से चिंगारी नीचे घास पर गिरी। इसके बाद घास में लगी भीषण आग यार्ड तक पहुंच गई। घटना के समय बिजली घर पर मौजूद एसडीओ इंद्र भानु सिंह, अवर अभियंता बबलू शर्मा, गजेंद्र सिंह और डीजी-2 अमित चौधरी आदि सहित अन्य स्टाफ ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने यार्ड को चपेट में ले लिया। जिसके चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया और विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जानकारी के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। आग में बड़े नुकसान की बात सामने आई है। रिपेयरिंग के बाद क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति बहाल की गई।

डीएम कार्यालय के सामने केबल में ब्लास्ट

मेरठ: कई दिन से कचहरी परिसर की बिजली आपूर्ति चरमराई हुई है। इस क्षेत्र को सप्लाई देने वाले ट्रांसफार्मर से जुड़े एबीसी कंडक्टर में काफी देर तक ब्लास्ट की स्थिति बनने से डीएम कार्यालय के बाहर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। आनन-फानन में विद्युत अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। कनेक्शनों के भार का तीनों फेस में संतुलन बनाने के साथ-साथ नया केबल डालकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास शुरू किया है।

कलक्ट्रेट में एनआईसी के गेट पर 250 केवीए का एक ट्रांसफार्मर रखा हुआ है। जिससे कचहरी परिसर में करीब 300 अधिवक्ताओं और दुकानदारों को कनेक्शन दिए हुए हैं। भीषण गर्मी के दौरान अधिकांश एसी एक साथ चलने की ताब न ला पाने के चलते तीन-चार दिन पहले यह ट्रांसफार्मर फुंक चुका है। जिसको बदलवाने के बाद से लगातार केबल में ब्लास्ट हो रहे हैं। मंगलवार दोपहर के समय फिर से स्पार्क करते हुए एबीसी कंडक्टर में ब्लास्ट होने के कारण कलक्ट्रेट में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।

दरअसल, डीएम कार्यालय के सामने स्थित एनआईसी कार्यालय के गेट पर यह ट्रांसफार्मर रखा है। जिससे जुड़े एबीसी कंडक्टर में ओवरलोडिंग के कारण चिंगारी उठी, और काफी देर तक ब्लास्ट होते रहे। इस स्थान पर काफी संख्या में अधिकारियों और कलक्ट्रेट में आने वाले गणमान्य लोगों के वाहन भी पार्क किए जाते हैं। ऐसे में किसी हादसे की आशंका को देखते हुए तत्काल विद्युत विभाग को सूचित किया गया। जिसके बाद अधिकारी टीम के साथ दौड़े-दौड़े कलक्ट्रेट पहुंचे, और केबल बदलने की प्रक्रिया शुरू की।

सिविल लाइन बिजलीघर के जेई गोपी सिंह का कहना है कि एक ही फेस पर अधिक कनेक्शन जुड़े होने के कारण केबल फुंकने की घटनाएं हुई हैं। इसका समाधान निकालने के लिए समानांतर एक और केबल डाला गया है, जिससे शाम तक करीब चार दर्जन कनेक्शन जोड़ दिए गए हैं। उनका कहना है कि देर रात तक उपकरण के जरिये फेस वार भार का पता लगाकर संतुलन बनाया जाएगा।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments