- कांवड़ यात्रा को आतंकवादी हमलों की आशंका के चलते जनपद में पहली बार भेजा गया आतंकवादी निरोधक दस्ता
जनवाणी संवाददाता |
मुजफ्फरनगर: कांवड़ यात्रा मार्ग पर नेम प्लेट के विवाद के बीच अब सावन माह की कांवड़ यात्रा को आतंकवादी हमलों की आशंकाओं से बचाने के लिए आतंकवादी निरोधक दस्ता यहां भेजा गया है। भोले बाबा की जय-जयकार के बीच शिवचौक और इससे जुड़े एरिया की सुरक्षा पूरी तरह से एटीएस स्पॉट कमांडो दल को सौंप दी है।
एसएसपी ने एटीएस के कामांडो को शिवचौक पर ब्रीफ किया और फिर डीएम व एसएसपी ने कमांडो को साथ लेकर शिव चौक के आसपास फ्लैग मार्च किया। इसके साथ ही कमांडों को शिवमूर्ति के आसपास पूरी मुस्तैदी से तैनात कर दिया गया। यहां एटीएस स्पॉट कमांडो दल की एक बख्तर बंद गाड़ी स्नाइपर के साथ लगाई गई है। खास बात यह है कि एटीएस के इस दल में महिला कमांडो भी शामिल हैं।
कांवड़ यात्रा 2024 कई मायनों में ऐतिहासिक होती जा रही है। पहले यहां पर कांवड़ मार्ग के होटल और ढाबों पर अपने नामों का उल्लेखित करते हुए बोर्ड लगाये जाने के एसएसपी अभिषेक सिंह के आदेश ने देश और दुनिया में हलचल पैदा की और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। अब पहली बार कांवड़ यात्रा के इतिहास में मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर सरकार द्वारा एटीएस कमांडों तैनात किये गये हैं।